ऑटो के विवाद में भाइयों ने नोएडा में युवक को ¨जदा जलाया

संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम बदनपुर से नोएडा रोटी रोजी की तलाश में ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 11:33 PM (IST)
ऑटो के विवाद में भाइयों ने नोएडा में युवक को ¨जदा जलाया
ऑटो के विवाद में भाइयों ने नोएडा में युवक को ¨जदा जलाया

संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम बदनपुर से नोएडा रोटी रोजी की तलाश में गए युवक को गांव के दो सगे भाइयों ने ऑटो के विवाद में शराब पिलाकर ¨जदा जला दिया। बड़े भाई ने नोएडा के थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। रविवार को शव गांव आने पर परिजनों में आक्रोश पनप गया। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस फोर्स गांव पहुंचा और अपनी मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कराया।

बदनपुर निवासी रामबाबू पुत्र भूरेलाल प्रजापति नोएडा के डेल्टा -2 में मकान संख्या जे 184 में किराए पर रहकर अपने 18 वर्षीय भाई संतराम के साथ ऑटो चलाकर रोजी रोटी कमाता था। बीते 4 फरवरी को रामबाबू किसी कार्य से बदनपुर चला आया। तभी 7 फरवरी को बदनपुर निवासी हाल मुकाम डेल्टा-2 मकान संख्या 16 के सगे भाई संतोष साहू, राजू साहू, संतराम के रूम पर आए और कहा कि भाई से आटो का जो विवाद चल रहा है। उसको हम निपटा लेंगे और साथ में बैठकर शराब पिलाने लगे। इसके बाद दोनों ने मिलकर संतराम के हाथ पैर बांधकर शराब एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल कर आग के हवाले कर दिया। चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने यूपी 100 पुलिस को सूचित किया। यूपी 100 पुलिस टीम ने गांव निवासी रमाशंकर साहू एवं विजय की मदद से बुरी तरह झुलसे संतराम को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर इसे सफदरगंज हास्पिटल रेफर किया। जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 9 फरवरी को पोस्टमार्टम के बाद रविवार को तड़के शव गांव लाया गया। शव के गांव आते ही परिजनों में आक्रोश पनप गया। इसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि श्याम बाबू प्रजापति ने थाना पुलिस को दी। थाने से एसआइ रोहित कुमार हमराहियों के साथ गांव आए और अपनी मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कराया। बड़े भाई रामबाबू प्रजापति ने बताया कि दोनों भाइयों के खिलाफ नोएडा के सूरजपुर थाने में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा कायम कराया गया है। मुकदमा दर्ज होते ही दोनों आरोपित नोएडा से फरार हो गए है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बेटे की मौत से परिजनों में हत्यारोपितों के खिलाफ आक्रोश है।

chat bot
आपका साथी