बढ़ा बेतवा का जलस्तर, डूबीं सब्जी की बारियां

जासं हमीरपुर मुख्यालय से निकली बेतवा नदी में बीते दो दिनों से लगातार जल स्तर में बढ़ोतरी दि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 08:28 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 08:28 PM (IST)
बढ़ा बेतवा का जलस्तर, डूबीं सब्जी की बारियां
बढ़ा बेतवा का जलस्तर, डूबीं सब्जी की बारियां

जासं, हमीरपुर : मुख्यालय से निकली बेतवा नदी में बीते दो दिनों से लगातार जल स्तर में बढ़ोतरी दिखाई दे रहे हैं। बेतवा में बढ़े इस पानी से किसानों के द्वारा जो सब्जी की बारी लगाई गई थी। वह डूब गई हैं। जिससे किसान परेशान है।

मौदहा बांध के अधिशाषी अभियंता करनपाल ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण बेतवा नदी में अचानक जलस्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने बताया कि करीब दस से.मी. जलस्तर बेतवा का बढ़ा है। वहीं किसान रामकेश, सुनीता, बलबीर, राधा समेत अन्य किसानों ने बताया कि वह हर बार नदी किनारे सब्जी की बारी लगाते हैं और सब्जी पैदा होने पर उसे बेचकर परिवार का गुजर बसर करते हैं। इस बढ़े हुए पानी की चपेट में आकर उनकी बारियां डूब गई हैं और लगाई गई पौध भी खराब हो गई है। जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि यदि पानी और बढ़ेगा तो काफी नुकसान हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी