बीसीआइ के प्रस्तावों का वकीलों ने किया समर्थन

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बार काउंसिल आफ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 11:36 PM (IST)
बीसीआइ के प्रस्तावों का वकीलों ने किया समर्थन
बीसीआइ के प्रस्तावों का वकीलों ने किया समर्थन

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बार काउंसिल आफ इंडिया (बीसीआइ) द्वारा पारित प्रस्ताव का समर्थन करते हुए इसे जल्द लागू किए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला जज को सौंपा।

संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी व महामंत्री गुलाब यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिला जज को दिए ज्ञापन देकर कहा कि वह बार काउंसिल के प्रस्तावों को समर्थन करते है। कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा एक मार्च 2014 को गांधीनगर में जो घोषणाएं की गई उसे शीघ्र लागू किया जाए। साथ ही उन्होंने बार काउंसिल के प्रस्तावों का उल्लेख करते हुए सभी अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को चेंबर, लाइब्रेरी व शौचालय आदि की व्यवस्था करने की मांग की है। साथ ही देश के बजट में प्रति वर्ष पांच हजार करोड़ रुपये का बजट निर्धारित करने की मांग की है। इसके साथ ही अधिवक्ता की उम्र 65 वर्ष होने पर सरकार द्वारा पेंशन दिलाने, 65 वर्ष से कम उम्र में अधिवक्ता का निधन होने पर उनके आश्रितों को 50 लाख रुपये दिए जाने का प्राविधान करने की मांग की है। इसके अतिरिक्त उन्हें सस्ती दरों में आवासीय भूमि व लोन दिलाने के साथ अन्य मांगें रखी।

chat bot
आपका साथी