बाइक से गिरकर चाची की मौत, भतीजा घायल

संस मौदहा ग्राम इमलिया से भतीजे के साथ बाइक से आ रही महिला की मौदहा-बसवारी मार्ग पर ट्रै

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 05:32 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 05:32 PM (IST)
बाइक से गिरकर चाची की मौत, भतीजा घायल
बाइक से गिरकर चाची की मौत, भतीजा घायल

संस, मौदहा : ग्राम इमलिया से भतीजे के साथ बाइक से आ रही महिला की मौदहा-बसवारी मार्ग पर ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत हो गई। जबकि इस घटना में उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचे घटना की जांच की।

थाना क्षेत्र मुस्करा के ग्राम इमलिया गांव निवासी 45 वर्षीय संपत पत्नी दुर्जन अपने 28 वर्षीय भतीजे चंद्रशेखर के साथ बाइक में बैठकर शुक्रवार को मौदहा आ रही थीं। तभी मौदहा बसवारी मार्ग पर रतौली मोड़ के पास सामने से आ रहे बेकाबू ट्रैक्टर की टक्कर लगने से चन्द्रशेखर व संपत सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपित ट्रैक्टर चालक मौके से भागने लगा। जिसे ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। इधर घायल संपत को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में लाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस घटना से मृतक के स्वजन में कोहराम मच गया।

chat bot
आपका साथी