संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की चार खबरें

चोर गिरफ्तार सामान बरामद मौदहा कस्बे में बीते दिनों स्टेट बैंक के पास साइकिल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 06:41 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की चार खबरें
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की चार खबरें

चोर गिरफ्तार, सामान बरामद

मौदहा : कस्बे में बीते दिनों स्टेट बैंक के पास साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने कस्बे के फत्तूबाबा मोहाल निवासी वजीर को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह चोरी का सामान बेचने जा रहा है। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ भी की। संस विद्यालय का समय बदलने की मांग

हमीरपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम को पत्र सौंपा है। इसमें शीतलहर को देखते हुए अन्य जनपदों की तरह हमीरपुर के भी परिषदीय विद्यालयों का समय समय सुबह दस से दोपहर दो बजे करने की मांग की। इसके साथ ही अन्य समस्याओं को भी रखा। इस मौके पर अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, जिलामंत्री कमलेश कुशवाहा, अमित कुमार त्रिपाठी, मान सिंह राजपूत, देवीशरण, सुनील, इंद्रेश शुक्ला आदि मौजूद रहे। वि पानी की टंकी हटवाने की मांग

हमीरपुर : विकासखंड सुमेरपुर के अतरार गांव के ग्रामीण विजय सिंह, सुशील कुमार, नंदलाल, बसंतराम, मुन्नालाल समेत अन्य ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा है कि गांव में पेयजल योजना के तहत ट्यूबवेल की स्थापना की जा रही है। इसकी टंकी देव स्थल में बनवाई जा रही है। इसे हटवाकर अन्य स्थान में बनवाया जाए। ताकि लोगों को दिक्कतें न उठानी पड़े। वि राष्ट्रीय स्वराज पैंथर के जिला महामंत्री बने शिवश्याम

हमीरपुर : राष्ट्रीय स्वराज पैंथर के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्नालाल दिनकर ने सुमेरपुर ब्लाक के टेढ़ा गांव निवासी शिवश्याम सिंह को संगठन का जिला मंहामंत्री नियुक्त किया है। संगठन के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने शिवश्याम सिंह के जिला महामंत्री बनने पर बधाई दी है। वि

chat bot
आपका साथी