निर्भीक होकर मतदान करने की अपील

संसू गोहांड विकासखंड सहित क्षेत्र के आधा दर्जन गांव गलियों में पुलिस व अर्धसैनिक बल ने पैदल म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 07:32 PM (IST)
निर्भीक होकर मतदान करने की अपील
निर्भीक होकर मतदान करने की अपील

संसू, गोहांड : विकासखंड सहित क्षेत्र के आधा दर्जन गांव गलियों में पुलिस व अर्धसैनिक बल ने पैदल मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने, कोरोना नियमों का पालन करने व शरारतीतत्वों की पुलिस को जानकारी देने की अपील की। वहीं कस्बे के सुभाष नगर, गांधीनगर, विवेकानंद नगर, शास्त्री नगर व राजेंद्र नगर वार्डो में पुलिस ने रूट मार्च किया। चौकी प्रभारी राहुल मिश्रा ने बताया कि सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र के अति संवेदनशील आधा दर्जन गांव में व कस्बे के नगर स्टैंड से ब्लाक कार्यालय व पुराने बाजार से होती हुए चौकी गोहांड तक मार्च किया। इस रूट मार्च में एसडीएम सरीला खालिद अंजुम, सीओ सरीला अखिलेश राजन, थाना अध्यक्ष जरिया रामआसरे सरोज शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी