नाम वापसी के बाद आज कन्नी तो किसी को मिलेगा कैमरा

जागरण संवाददाता हमीरपुर राज्य निर्वाचन आयोग से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:36 PM (IST)
नाम वापसी के बाद आज कन्नी तो किसी को मिलेगा कैमरा
नाम वापसी के बाद आज कन्नी तो किसी को मिलेगा कैमरा

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : राज्य निर्वाचन आयोग से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को नाम वापसी के बाद प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा। जिसमें अलग- अलग पदों के लिए आयोग से निर्धारित प्रतीक चिन्ह दिए जाएंगे। नाम वापसी के लिए सुबह आठ से दोपहर बाद तीन बजे तक व चुनाव चिन्ह आवंटन को तीन बजे से कार्य समाप्ति तक का समय निर्धारित किया गया है।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसपी शुक्ला ने बताया कि आयोग ने ग्राम प्रधान पद के लिए 57 प्रतीक चिन्ह नियत किए हैं। जिसमें अनाज ओसाता किसान, इमली, कन्नी, कार, किताब, कैमरा, कैरम बोर्ड, कोर्ट, खड़ाऊ, गदा, गले का हार, घंटी, चारपाई, चूड़ियां, छत का पंखा, टेबिल लैंप, प्रतीक चिन्ह जारी किए हैं। वहीं टोकरी, डेस्क, ड्रम, तांगा, तोप, त्रिशूल, दरवाजा, धनुष, धान का पेड़, पत्तियां, पहिया, पालकी, पुल, फावड़ा, फुटबॉल, फूल और घास, बल्लेबाज, बस, बांसुरी, बाल्टी, बिजली का खंभा, बिजली का बल्ब, बेंच, बैलगाड़ी, भवन, भुट्टा, मोटर साइकिल, रिच, लिफाफा, वायुयान, हथौड़ा, आइसक्रीम, अलमारी, ऊन का गोला, कंघा, गुब्बारा, गैस सिलिडर, टमाटर, दीवार घड़ी, प्रेशर कुकर जैसे प्रतीक चिन्ह जारी किए गए हैं। ये प्रधान पद के प्रत्याशियों को आवंटित किए जाएंगे। जिला पंचायत सदस्यों के 54 प्रतीक चिन्ह

जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के लिए 54 प्रतीक चिन्ह नियत है। इनमें उगता सूरत, आरी, कप और प्लेट, कलम और दवात, कुल्हाड़ी, केतली, कैंची, क्रेन, खजूर का पेड़, गमला, गिटार है। वहीं घुड़सवार, चश्मा, छड़ी, छाता, झोपड़ी, टाइपराइटर, टेलीफोन, टेलीवीजन, ट्रैक्टर, ढोलक, तरकस, तराजू, ताला चाभी, थरमस, नाव, पिस्टल, फसल काटता किसान, फावड़ा, बल्ला, मछली जैसे चिह्न आवंटित होंगे। इसी तरह रेडियो, रोड रोलर, लट्टू्, लाऊड स्पीकर, वृक्ष, शेर, सितारा, सिर पर कलश लिए स्त्री, सीटी, सैनिक, स्कूटर, हाथ ठेला, हल, हेलीकाप्टर, कटहल, मेज, मोबाइल फोन, लहसुन, सपेरा, सीमेंट की बोरी, सूट केस, हैंगर भी शामिल हैं।

क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए 45 चिन्ह

क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए नियत 45 चिन्हों में अनार, अलाव और आदमी, अंगूठी, आटा चक्की, ईंट, कढ़ाही, कांच का गिलास, कुंआ, केला का पेड़, गुल्ली डंडा, गेंद और हाकी, चकला बेलन, चिड़िया का घोंसला, जीप, टार्च, टेबिल फैन, टैंक, टोपी, तलवार, दमकल, नारियल, पतंग, पानी का जहाज, प्रेस, फ्राक, भगौना, रेल का इंजन, लड़का, लड़की, लेटर, बाक्स, शहनाई, सरौता, सिलाई मशीन, स्टूल, स्लेट, हंसिया, हारमोनियम है।

chat bot
आपका साथी