अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

च ने अधिवक्ताओं पर दबाव बनाने के लिए एक पत्र जारी किया गया था। जिसका सभी अधिवक्ताअआं ने मिलक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 07:07 PM (IST)
अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फोटो संख्या 20 एचएएम 15

-----------------------

संवाद सहयोगी, राठ : तहसील परिसर में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर अपर मुख्य सचिव के विरुद्ध नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी पवन प्रकाश पाठक को सौंपा।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गनपत सिंह महान ने कहा कि 14 मई को अपर मुख्य सविच ने अधिवक्ताओं पर दबाव बनाने के लिए एक पत्र जारी किया गया था। जिसका सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर विरोध किया था। जिस वजह से 18 मई को उसे वापस ले लिया गया। इसके बाद पुन: उन्होंने अधिवक्ताओं पर दबाव बनाने की मंशा के चलते एक और आदेश जारी किया है। बताया कि उक्त आदेश के विरोध में आज सभी अधिवक्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि, अधिवक्ता उनके वेतन भोगी नहीं हैं। अधिवक्ता हमेशा स्वतंत्र रहा है। ज्ञापन के दौरान अधिवक्ता संघ के लतीफ उल्ला खां, जीतेंद्र, रविन्द्र महान, मनोज परमार, राजेन्द्र महान, फजल अहमद, अजय व्यास, मकरध्वज सिंह, पन्नालाल, रमाशंकर तिवारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी