जिले के 58 बूथों पर 4029 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता हमीरपुर शनिवार को जिले भर के कुल 58 टीकाकरण बूथों में 18 से अधिक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:17 PM (IST)
जिले के 58 बूथों पर 4029 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
जिले के 58 बूथों पर 4029 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : शनिवार को जिले भर के कुल 58 टीकाकरण बूथों में 18 से अधिक तथा 45 से अधिक आयु वाले लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। जिसमें 26 बूथों में 18 से अधिक आयु के कुल 2023 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। वहीं जिले के 32 केंद्रों में 45 से अधिक आयु के 2006 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.राम अवतार ने बताया कि शनिवार को 18 से अधिक आयु वालों के लिए कुल 26 केंद्रों में टीकाकरण का अभियान चलाया गया। जिसमें मौदहा सीएचसी में 86, अरतरा पीएचसी में 50, पढ़ोरी में 52, नायकपुरवा पीएचसी में 30, मुस्करा सीएचसी में 100, बिवांर पीएचसी में 90, सुमेरपुर पीएचसी में 88, नौरंगा पीएचसी में 100, सरीला सीएचसी में 104, धगवां पीएचसी में 86, गोहांड पीएचसी में 80, उमरिया पीएचसी में 102, कुरारा सीएचसी में 90, झलोखर गांव में लगे कैंप में 30, शीतलपुर में लगे कैंप में शून्य, राठ सीएचसी में 185, जिला पुरुष अस्पताल में 100, छानी सीएचसी में 80, इंगोहटा में 81, अभिभावक स्पेशल में 14, महिला स्पेशल पिक बूथ हमीरपुर में 100, महिला स्पेशल पिक बूथ राठ में 55, हिदुस्तान यूनीलीवर के कैंप में 150, जेल में 100 तथा जिला पुरुष अस्पताल में 70 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। वहीं जिले के 32 केंद्रों में 45 पार वालों का टीकाकरण किया गया। जिसमें कुल 2006 लोगों के वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 1916 लोगों ने प्रथम व 90 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। वहीं शनिवार को जिले में कुल 1988 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें एक भी व्यक्ति संक्रमित नही मिला। वहीं एक को डिस्चार्ज किया गया। मौजूदा समय में सिर्फ सात केस एक्टिव हैं।

chat bot
आपका साथी