दो दिनों में 1.88 लाख यूनिट गेहूं व चावल वितरित किया

जागरण संवाददाता हमीरपुर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत शुरू किए गए निश्शुल्क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 06:24 PM (IST)
दो दिनों में 1.88 लाख यूनिट गेहूं व चावल वितरित किया
दो दिनों में 1.88 लाख यूनिट गेहूं व चावल वितरित किया

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत शुरू किए गए निश्शुल्क खाद्यान्न कार्यक्रम के तहत दो दिनों में जिले में कुल 188345 यूनिटों को तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल का वितरण किया गया है। वहीं राठ स्थित राशन की दुकान में पहुंचकर राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने लाभार्थियों को राशन बांटा और साप्ताहिक बंदी का पालन करने की अपील की।

गुरूवार से जिले की राशन की दुकानों में अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डों में शामिल सदस्यों को निश्शुल्क गेहूं व चावल वितरण का कार्य कोविड नियमों का पालन करते हुए शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत दो दिनों में कुल 188345 यूनिटों को तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल वितरित किया गया। डीएसओ रामरतन यादव ने बताया कि दो दिनों में कुल 47355 राशन कार्डों में शामिल कुल 188345 सदस्यों को प्रति सदस्य के हिसाब से तीन किलो गेहूं दो किलो चावल का वितरण किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव समेत जिले के अलग अलग क्षेत्रों में तैनात पूर्ति निरीक्षकों के द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में स्थित राशन की दुकानों में वितरण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लोग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए राशन की दुकानों के बाहर खाद्यान्न लेने को खड़े नजर आए। कार्ड धारकों को सैनिटाइजेशन के बाद ई-पाश में अंगूठा लगवाया गया और इसके बाद राशन का वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी