कटे कनेक्शन जुड़वाने को दहाड़े किसान

हमीरपुर, जागरण संवाददाता : बिजली बिल जमा न होने के कारण विभाग ने 80 किसानों के नलकूपों के कनेक्शन का

By Edited By: Publish:Thu, 27 Oct 2016 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 01:00 AM (IST)
कटे कनेक्शन जुड़वाने को दहाड़े किसान

हमीरपुर, जागरण संवाददाता : बिजली बिल जमा न होने के कारण विभाग ने 80 किसानों के नलकूपों के कनेक्शन काट दिए थे। इसके विरोध में किसानों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन दिया।

सुमेरपुर विकास खंड के विदोखर पुरई व मेंहदी गांव निवासी किसानों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम को बताया कि तीन-चार वर्षो से खेती में कुछ पैदा नहीं हो पा रहा है। जिससे बिजली का बिल जमा नहीं कर पाए हैं। किसानों ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 80 किसानों के नलकूपों के कनेक्शन काट दिए। कनेक्शन कट जाने से पलेवा कार्य बाधित हो गया। किसानों ने डीएम से माग करते हुए कहा कि उन लोगों के कनेक्शन जोड़ दिए जाए। जिससे वह लोग रवि की फसल की समय से बुआई कर सके। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष निरंजन राजपूत, सूरजदीन, कैलाश, मोहनलाल, देवसिंह, राधेश्याम, ज्ञान सिंह, सीताराम, कामता प्रसाद, गयाराम, बरदानी सहित आधा सैकड़ा किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी