पत्योरा से 148 पंचायतों को होगी आपूर्ति, सर्वे शुरू

संवाद सहयोगी भरुआ सुमेरपुर ग्रामीणों को घर-घर पानी पहुंचाने के लिए नमामि गंगे ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 08:00 PM (IST)
पत्योरा से 148 पंचायतों को होगी आपूर्ति, सर्वे शुरू
पत्योरा से 148 पंचायतों को होगी आपूर्ति, सर्वे शुरू

संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर : ग्रामीणों को घर-घर पानी पहुंचाने के लिए नमामि गंगे ग्रामीण योजना के तहत पत्योरा गांव में यमुना नदी किनारे प्लांट लगाकर सुमेरपुर, मौदहा, मुस्करा की 148 ग्राम पंचायतों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा। इस कार्य को जिदल ग्रुप कराएगा। बुधवार को कंपनी की टीम ने लघु सिचाई विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ गांव पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयार की है।

जिदल ग्रुप के सर्वेयर इंजीनियर इशांत कौशिक ने लघु सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता एसपी राम, अवर अभियंता हरिओम मिश्रा के साथ पत्योरा पहुंचकर यमुना नदी तट का निरीक्षण किया। साथ ही प्लांट लगाने की जगह का निरीक्षण करके लेखपाल नत्थू वर्मा से नापजोख कराई। जिदल ग्रुप के इंजीनियर ने बताया कि पत्योरा में यमुना नदी किनारे प्लांट स्थापित करके नमामि गंगे ग्रामीण पेयजल योजना के तहत सुमेरपुर, मौदहा व मुस्करा की 148 ग्राम पंचायतों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट तैयार होने के बाद जल्द ही इस परियोजना को शुरू कराया जाएगा। कार्य के पूर्ण होते ही ग्रामीणों को घर घर पानी मुहैया कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कराकर पानी सप्लाई शुरू की जाएगी। सर्वे के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार यादव व ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी