एक करोड़ नौ लाख रुपया वन विभाग का फंसा

हमीरपुर जागरण संवाददाता: वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में डीएफओ ने डीएम के बताया कि कई विभाग

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 01:00 AM (IST)
एक करोड़ नौ लाख रुपया वन विभाग का फंसा

हमीरपुर जागरण संवाददाता: वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में डीएफओ ने डीएम के बताया कि कई विभागों में विभाग का पैसा फंसा पड़ा हुआ है। विभाग पैसा नहीं दे रहें हैं। डीएम ने कहा कि जिस-जिस विभाग के पास पैसा फंसा है उनको पत्र लिखकर पैसा जमा कराने को कहा जाए।

शुक्रवार को जिलाधिकारी उदयवीर सिंह यादव की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में डीएम ने कहा कि जिस-जिस विभाग को पौध रोपण का लक्ष्य मिला है वह लक्ष्य को पूरा कर ले। उन्होने वन विभाग को आदेश दिया कि जल्द से जल्द लक्ष्य को पूरा किया जाए। यह समय पौध रोपण करने का सबसे अच्छा समय है। डीएफओ ने डीएम को बताया कि गत कई वर्षो से पौध रोपण खरीद का पैसा कई विभागों के पास पड़ा हुआ है, जो अभी तक जमा नहीं हो सका। जिसमें विद्युत विभाग के पास 32 लाख, ग्राम विकास के पास 19 लाख, सिंचाई भूमि संरक्षण, शिक्षा, नगर पालिका, जिला पंचायत आदि के पास 58 लाख 79 हजार रुपये बाकी हैं। डीएम ने कहा कि सभी विभागों को पत्र भेजकर वसूली की जाए। इसके बाद उद्योग बंधु की बैठक हुई। डीएम ने कहा कि छोटे-छोटे उद्योग लगाने के लिए नवयुवकों को प्रोत्साहित किया जाए। जिससे नवयुवक अपना रोजगार कर सके। इस मौके पर जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी