अभी भी बिक रही अवैध शराब

हमीरपुर जागरण संवाददाता : जनपद में अवैध शराब का कारोबार अभी भी चल रहा है। जिसकी बिक्री और उत्पादन रो

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 05:07 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 05:07 PM (IST)
अभी भी बिक रही अवैध शराब

हमीरपुर जागरण संवाददाता : जनपद में अवैध शराब का कारोबार अभी भी चल रहा है। जिसकी बिक्री और उत्पादन रोकने के लिए आबकारी अधिकारी द्वारा अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है। जिस पर चिंता जाहिर करते हुए शिवसेना के उपाध्यक्ष रतन ब्रह्मचारी ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है।

डीएम उदयवीर सिंह यादव को शिवसेना के उपाध्यक्ष ने बताया कि उन्नाव, एटा और फर्रुखाबाद जनपदों में अवैध शराब के सेवन से कई की जान जा चुकी हैं। जनपद में भी अवैध शराब की फैक्ट्रियों के द्वारा शराब की दुकानों में नकली शराब का उत्पादन कर बेचा जा रहा है। बताया कि जनपद आबकारी अधिकारी के द्वारा नकली शराब के उत्पादन और बिक्री को रोकने के लिए अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी है। जनपद में अभी तक थाना सुमेरपुर, मुस्कुरा ओर ललपुरा में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री चलाते हुए तीन-चार गिरोह पकड़े गए। जिसमें लाखों रुपये की शराब बरामद हुयी। आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व आबकारी अधिकारी ने सैकड़ो स्थानों में अवैध गांजा और शराब बेचने का धंधा शुरू कराया था। जो अभी भी उसी प्रकार से संचालित हो रहा है। इस पर कोई रोक नहीं लगाई जा सकी है।

chat bot
आपका साथी