चिकित्सा प्रभारी स्थानांतरित, चार्ज नहीं छोड़ा

राठ, (हमीरपुर)संवाद सहयोगी: सरकारी अस्पताल में प्रभारी के स्थानांतरण के बाद माहौल शांत हो गया है। वह

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 09:37 PM (IST)
चिकित्सा प्रभारी स्थानांतरित, चार्ज नहीं छोड़ा

राठ, (हमीरपुर)संवाद सहयोगी: सरकारी अस्पताल में प्रभारी के स्थानांतरण के बाद माहौल शांत हो गया है। वह काफी समय से काफी चर्चा में रहे। फिलहाल उन्होंने चार्ज नही छोड़ा।

पिछले माह में सरकारी अस्पताल के कर्मचारी व डाक्टर में चिकित्सा प्रभारी के बीच काफी तनातनी का माहौल था। जिससे ऊबकर डा.एमके वर्मा,डा.मान सिंह,डा.अमित वर्मा, और डा.रवि प्रताप वर्मा ने सामूहिक इस्तीफा दिया था। जिससे एडी बांदा ने राठ पहुंचकर डाक्टरों से बात की और तत्कालीन प्रभारी डा.आरके कटियार को नसीहत दी थी। लेकिन उनकी कार्यशैली में कोई प्रभाव नहीं हुआ और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के तैनाती के बाद भी स्टाफ नर्स कमलेश गुप्ता को सरकारी अस्पताल में रखा। अपर निदेशक चि. स्वा.प.क. चित्रकूट धाम मण्डल डा.राकेश रमण ने इसकी जांच डीएम को भेजी और जांच शुरू हो गयी और शासन के आदेश पर चिकित्सा प्रभारी डा.आरके कटियार का स्थानांतरण हो गया। अब राठ के चिकित्सा प्रभारी के रूप में डिप्टी सीएमओ डा.आरपी वर्मा की तैनाती हुई है। लेकिन बताया जाता है तत्कालीन डा.आरके कटियार ने चार्ज नहीं छोड़ा बल्कि अन्यत्र चले गये है। गौरतलब है कि डा.आरपी वर्मा तकरीबन तीन साल पहले भी चिकित्सा प्रभारी रहे चुके है।

chat bot
आपका साथी