कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

हमीरपुर जागरण संवाददाता: कोटेदार की लापरवाही को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम को

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 06:12 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 06:12 PM (IST)
कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

हमीरपुर जागरण संवाददाता: कोटेदार की लापरवाही को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पात्र लोगों को कोटेदार राशन नहीं दे रहा है। राशन लेने जाने वाले गरीबों को वह दुकान से भगा देते है। इसकी शिकायत अन्य अधिकारियों से कई बार की जा चुकी है, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बुधवार को राठ तहसील क्षेत्र के गांव बखेड़ी जलालपुर निवासी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी उदयवीर सिंह यादव को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि संतोष के नाम गांव की कोटे की दुकान है। कोटेदार अपनी मनमानी कर भूमिहीन लोगों को राशन नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार यह कह कर वापस कर देता है कि वह ऊपर से नीचे तक सभी को पैसा देता है, जिससे मर्जी हो उससे उसकी शिकायत कर दो। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार तहसील दिवस से लेकर तहसील स्तरीय अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तक वह लोग डीएम के पास अपनी फरियाद लेकर आए। ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि कोटेदार अपने चहेतों के फर्जी राशन कार्ड बनवा कर उनको लाभ दे रहा है। पात्र लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस मौके पर हरीपाल, सुरेंद्र कुमार, राकेश लोधी, भागीरथ, ठाकुरदास, राम सनेही, देवेंद्र, शिवचरन, दयाराम, राजेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी