बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा उत्साह

मुस्करा, (हमीरपुर) संवाद सहयोगी : ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं सदस्य पद का मतदान कुछ छुटपुट घटनाओं क

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 06:10 PM (IST)
बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा उत्साह

मुस्करा, (हमीरपुर) संवाद सहयोगी : ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं सदस्य पद का मतदान कुछ छुटपुट घटनाओं के साथ शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। क्षेत्र में सुबह हल्का मतदान तो दोपहर बाद मतदान केंद्रों पर काफी भीड़ नजर आई।

क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत की अपेक्षा मुस्करा में अधिक मतदान हुआ। पहले 63 प्रतिशत मतदान हुआ था। प्रधानी के चुनाव में 76 प्रतिशत मतदान हुआ है। वार्ड संख्या 11 एवं 12 मुस्करा में दूसरे ग्राम के मतदाताओं के आ जाने से कुछ देर बवाल मचा रहा। बाद में पुलिस ने मतदाताओं को वाहन पर लाने के चक्कर में कई वाहन व बाइक वालों को भी पुलिस ने लाठी चलाकर भगा दिया। कुल मिलाकर मतदान शांति पूर्ण रहा। प्राप्त विवरण के अनुसार मुस्करा में कुल 10823 मतदाताओं में 7638 मतदाताओं ने मतदान किया। बूढ़े, विकलांग मतदाताओं को रिक्शा से लाया गया। प्रधानी का पद हथियाने के लिए बीती रात गांव में अनेक प्रलोभन दिए गए। कोई प्रत्याशी रुपया बांटता था। तो कोई उसका पीछा करता था। यह भी चर्चा है कि प्रति मतदाता एक हजार के हिसाब से दिया गया है मतदाता भी ऐसे हैं कि दो क्या तीन लोगों तक से पैसे ले लिए और उन्होंने मत किसे दिया किसी को पता नहीं। अभी तो प्रत्येक प्रत्याशी अपने को जीता समझ रहा है। किंतु इनका पता तो मतगणना 13 दिसंबर के दिन ही पता चलेगा।

chat bot
आपका साथी