संशोधित मतदाता सूची न आने से बढ़ी बेचैनी

मौदहा,(हमीरपुर)संवाद सहयोगी : ब्लाक मौदहा में नामाकंन के अंतिम दिन भी संशोधित मतदाता सूची न आने से ज

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 05:40 PM (IST)
संशोधित मतदाता सूची न आने से बढ़ी बेचैनी

मौदहा,(हमीरपुर)संवाद सहयोगी : ब्लाक मौदहा में नामाकंन के अंतिम दिन भी संशोधित मतदाता सूची न आने से जहां मतदाता चुनाव प्रत्याशिता से वंचित रह हताश लौट गया। लोगों द्वारा नेट आदि में सूची सर्च करते परेशान दिखाई दिए।

पंचायत निर्वाचन के चौथे चरण के चुनाव में संशोधित मतदाता सूची अभी तक ब्लाक को उपलब्ध नहीं हो पाई है। इससे चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों में निराशा दिखाई दी। जो सालों से चुनाव की तैयारी में जुटे थे। वहीं एडीओ पंचायत चंद्र कुमार सिंह चंदेल से जब पूछा तो उन्होंने बताया कि अभी संशोधित सूची प्राप्त नहीं हुई है। लोगों से नेट से निकालकर पर्चा भरने को कहा गया है। उधर आरओ ज्ञानेश्वर तिवारी ने बताया कि सभी से पर्चा दाखिल करने को कहा गया है। वह सीरियल नंबर नेट से देखकर डालकर जमा कर सकते हैं।

...................

ब्लाक मौदहा में चौथे चरण के चुनाव में शनिवार को भी लोगों ने भारी संख्या में अपने पर्चे दाखिल किए। इस ब्लाक में पहली बार स्वतंत्रता के समय से छह ग्राम पंचायतों को अपने ग्राम प्रधान के चुनाव का मौका मिला है। जिसमें बुढ़ई, फत्तेपुरवा, भटुरी, खैरी, सिचौली, सिजनौड़ा आदि हैं। इन गांवों के लोगों के चेहरों में विशेष खुशी है। इन गांवों में पहली बार पंचायतें गठित होंगी।

chat bot
आपका साथी