नकदी और जेवर ले गए चोर

राठ, (हमीरपुर) संवाद सहयोगी: कस्बे के चरखारी रोड़ नई बस्ती सिकन्दरा पुरा में एक प्रधानाध्यापक के घर

By Edited By: Publish:Mon, 12 Oct 2015 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2015 07:07 PM (IST)
नकदी और जेवर ले गए चोर

राठ, (हमीरपुर) संवाद सहयोगी: कस्बे के चरखारी रोड़ नई बस्ती सिकन्दरा पुरा में एक प्रधानाध्यापक के घर अज्ञात चोर ने घुसकर अटैची का ताला तोड़कर सोने का हार व दस हजार नकदी के साथ टेलीविजन चुरा ले गये। पीडि़त ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

कोतवाली पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते चोरों की चहलकदमी बढ़ती जा रही है। रविवार की रात प्राथमिक विद्यालय नंदना के प्रधानाध्यापक जयनारायण के घर अज्ञात चोर घुस गये। प्रधानाध्यापक ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ छत पर लेट हुये थे। अज्ञात चोर मकान के अंदर घुस गये और कमरों में घुसकर सामान को तितर-बितर कर दिये और अटैची का ताला तोड़कर सोने का हार व दस हजार रूपये नकदी चुरा ली। चोर जाते समय एल.सीडी टेलीविजन भी ले गये। खटपट की आवाज सुनकर जब तक परिजन छत से नीचे उतरते तब तक चोर रफूचक्कर हो गये। जयनारायण ने बताया कि इसके तीन माह पहले भी अज्ञात चोर घर में घुसकर चोरी कर ली थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की थी। चोरी की घटना से मुहाल में भय व्याप्त हो गया है। पीडि़त ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

chat bot
आपका साथी