बारिश ने खोली पालिका की पोल

राठ, (हमीरपुर) संवाद सहयोगी: मौसम की पहली बारिश से सभी के चेहरे खिल उठे। बीते कुछ दिनों से आसमान में

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 08:29 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 08:29 PM (IST)
बारिश ने खोली पालिका की पोल

राठ, (हमीरपुर) संवाद सहयोगी: मौसम की पहली बारिश से सभी के चेहरे खिल उठे। बीते कुछ दिनों से आसमान में छाये काले बादलों से भारी बारिश की उम्मीद जा रही थी। परन्तु रिमझिम बारिश ने लोगों की उम्मीद पूरी होने नही दी। बृहस्पतिवार दोपहर बाद दो घंटे की तेज बारिश से कस्बे को झमाझम कर दिया। तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली,तो किसानों को पहली बारिश से चिन्ता की लकीरें मिटा दी। लेकिन विभिन्न स्थानों पर नालियों से उफनाये पानी ने लोगों को मुश्किलों में डाल दिया। कई जगहों पर नगरपालिका की लापरवाही की खामियाजा लोगों को कीचड़ से निकलकर चुकाना पड़ा।

बीते दिनों में उमस भरी गर्मी से लोग बिलबिला उठे। 15 जून से लोगों को मानसून आने का इंतजार होने लगा। आसमान में कुछ दिनों पहले से काले बादलों का डेरा तो था। लेकिन भारी बारिश होने की उम्मीदों पर रिमझिम फुहारों ने पानी फेर दिया। तेज धूप व फुहारों के दरम्यान उमस भरी गर्मी से लोग परेशानी में आ गये। बृहस्पतिवार दोपहर बाद से हुई 2 घटे की तेज बारिश ने कस्बे को झमाझम कर दिया। लोगों को गर्मी से भरपूर राहत मिली और खुशी से किसानों का मन मयूर नाच उठा। पड़ाव रानी गेट,खुशीपुरा,नई बस्ती, सरकारी अस्पताल,रोडवेज बस स्टैंड, उरई बस स्टाप,सहित सड़कों पर बहता गंदा पानी लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया। कुर्रा गांव मईया दीन,भगवानदास,सैदपुर के घुंसू,जितेन्द्र,राम मनोहर,इटैलिया बाजा के राजेश राजपूत,गोविन्द दास, अनिल निगम,पुष्पेन्द्र आदि किसानों ने बताया कि बारिश से फ सलों को संजीवनी मिल जायेगी ओर समय से खेतों की बुवाई हो जायेगी और खरीफ की फ सल बेहतर होने की पूरी संभावनायें पैदा हो गयी है। नगरपालिका द्वारा सिकन्दरपुरा में बीते दिनों नाला सफाई कर गंदा मलबा सड़क पर फेंक दिया परन्तु अभी तक नही उठाया गया। तेज बारिश से नाला का मलबा पानी के साथ कीचड़ बनकर सड़कों पर तैरने लगा जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतें आई। इसके अलावा हाल में सागर तालाब में हो रही खुदाई कर मिट्टी ले जा रहे ट्रैक्टरों से छलकी मिट्टी बारिश से सड़कों को चिकना कर रही है जिस कारण लोग गिरकर चुटहिल हो रहे है।

chat bot
आपका साथी