'रोजगार कम, बेरोजगार ज्यादा'

हमीरपुर जागरण संवाददाता : राठ क्षेत्र के गोहनी गांव में जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में युवक एवं य

By Edited By: Publish:Sun, 01 Mar 2015 06:13 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 06:13 PM (IST)
'रोजगार कम, बेरोजगार ज्यादा'

हमीरपुर जागरण संवाददाता : राठ क्षेत्र के गोहनी गांव में जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में युवक एवं युवतियों के लिए रोजगार से संबंधित जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अवधेश बहादुर सिंह ने जनसंख्या वृद्धि को विकास कम होने तथा बेरोजगारी अधिक होने का कारण बताया।

विज्ञान प्रौद्योगिकी मिशन उ.प्र. शासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीओ एबी सिंह ने कहा कि हमारी धरती सीमित हैं। हमारे लोग परिवार तीव्र गति से बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, जिससे विकास उतना नही हो पा रहा है, जितना होना चाहिए। इसी कारण बेरोजगारी बढ़ रही है। जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए हम दो, हमारे दो की भावना पैदा करें। तथा राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत गोद लिए गांव गोहनी में स्वास्थ्य की देखभाल समय-समय पर करने की आवश्यकता पर बल दिया। और स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास एवं पुष्टाहार परियोजना के तहत गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों का टीकाकरण, पुष्टाहार का वितरण किया। साथ ही महिलाओं को आइस की गोली देने के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार जिला उद्योग केंद हमीरपुर के सहायक प्रबंधक विमल द्विवेदी कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में कहा कि उद्योग विभाग ऐसे युवाओं की तलाश करता है, जो स्वरोजगार के लिए धन की महसूस करता है। वो लोग जिला उद्योग केंद्र में आवेदन कर परियोजना के अनुसार स्वरोजगार ऋण प्रदान कर सकता है। साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनाओं की भी जानकारी दी। इसी प्रकार बायो इनर्जी मिशन के समंवयक धीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला विज्ञान क्लब के समंवयक डा. जीके द्विवेदी, डा. एमएल कुरैचया, बाल विकास पुष्टाहार के सीडीओ पीडी विश्वकर्मा ने भी अपने संबोधन में विभागीय जानकारी उपस्थित लोगों को दी। वहीं नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। इस कार्यक्रम में हरनारायण, अरुण कुमार, कुलदीप, महेंद्रपाल, विनीता, मीरा, उमा तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी