भारी वर्षा से सूखे किसान

हमीरपुर जागरण संवाददाता: बेमौसम क्यों बरसा पानी, मौसम की ये कैसी मनमानी। बुंदेलखंड के किसान का दुर्भ

By Edited By: Publish:Sun, 01 Mar 2015 06:01 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 06:01 PM (IST)
भारी वर्षा से सूखे किसान

हमीरपुर जागरण संवाददाता: बेमौसम क्यों बरसा पानी, मौसम की ये कैसी मनमानी। बुंदेलखंड के किसान का दुर्भाग्य कहें या मौसम का कहर। पिछले दशक से यहां के अन्नदाता कहे जाने वाले किसान कभी फसल बोने के पहले सूखा, तो कभी ओलों वृष्टि से तबाह हो जाते हैं। इस समय जह फसल पकी खड़ी थी तो आसमान से मुसीबत बरसने लगी।

शनिवार की देर रात से लगातार हो रही बारिश ने चारो ओर किसानों को चिंता में डुबो दिया। सुबह आठ बजे तक मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 4 मिली लीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं आठ बजे से शाम पांच बजे तक 36 मिली लीटर बारिश हो गई। इस प्रकार कुल चालीस मिली लीटर बारिश ने खेतों को डुबो दिया। खड़ी पकी फसल अब किसान के खेत से घर कैसे पहुंचेगी इसकी चिंता किसानों को सताने लगी है। ललपुरा क्षेत्र के गांव उजनेड़ी, सिकरी, कलौलीजार, कुम्हउपुर, सहुरापुर आदि क्षेत्रों के किसान परेशान हैं। उजनेड़ी के गरीब किसान शिवमंगल, जगदीश वर्मा, शत्रुध्न, लालू कुशवाहा आदि लोगों ने बतायाकि पानी से गेहूं, सरसों, मटर गिर गई है। जिसका पैदावार औसत बहुत ही कम रहेगी।

chat bot
आपका साथी