समाजवादी पेंशन में पात्रों के नाम गायब

इंगोहटा, संवाद सूत्र: समाजवादी पेंशन योजना में बन रही सूची में पात्रों की जगह अपात्रों के नाम शमिल ह

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 05:28 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 05:28 PM (IST)
समाजवादी पेंशन में पात्रों के नाम गायब

इंगोहटा, संवाद सूत्र: समाजवादी पेंशन योजना में बन रही सूची में पात्रों की जगह अपात्रों के नाम शमिल हैं। यहां तक की एक-एक घर से चार-पांच लोगों के नाम शमिल हैं। जो पेंशन पाने योग्य नहीं हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कर दूसरी सूची बनाने की मांग की है।

ग्राम इंगोहटा में समाजवादी पेंशन के 1200 फार्म भरे गए हैं। जिसमें 800 फार्म फीड करने के लिए भेजे गए हैं। वहीं 400 फार्म गायब हो गए हैं। जबकि 800 फार्मो में 327 पात्र लोगों को देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जबकि सूची में आधे से अधिक अपात्रों के नाम शामिल हैं। सरकार से ग्राम के समस्त गरीब लोगों को पेंशन योजना का लाभ देने के लिए योजना चलाई गई हैं। लेकिन इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को दिया जा रहा है। जो इसका लाभ पाने योग्य नहीं हैं। ग्राम इंगोहटा निवासी राजेश कुमार, राकेश, सुनील, जयकरन, रामबाबू, रमेश, प्रभुदयाल सहित दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि समाजवादी पेंशन की सूची की जांच कराकर सही एवं पात्र लोगों के ही नाम शामिल कराए जाएं। जो पेंशन की सूची पहले भेजी गई है उसमें ज्यादातर खेतिहर मजदूर व धंधा करने वालों के नाम हैं। समाजवादी पेंशन योजना का लाभ 100 अनुसूचित जाति के लोगों के नाम शामिल होना चाहिए। लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने पेंशन सूची को रद कर दूसरी सूची बनाए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी