अपने पहचान पत्र की कीमत समझें

हमीरपुर जागरण संवाददाता: अपने मत का मतलब समझें, मतदाता पहचान पत्र बहुत जरूरी है। महा विद्यालयों में

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 01:24 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 01:24 AM (IST)
अपने पहचान पत्र की कीमत समझें

हमीरपुर जागरण संवाददाता: अपने मत का मतलब समझें, मतदाता पहचान पत्र बहुत जरूरी है। महा विद्यालयों में 18 साल पूरे कर चुके छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संध्या तिवारी ने कैंप में मतदाता पहचान पत्र की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी।

गुरुवार को जिलाधिकारी ने महिला महा विद्यालय और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद छात्र-छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र की विशेषताएं बताईं। कहा कि जो छात्र-छात्राएं 18 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं वह फार्म -6 भर दें। विद्यालय स्टाफ को निर्देश दिया कि प्रत्येक क्लास के लिए एक ब्रांड अंबेसडर नियुक्त कर दें। मतदाता पुनरीक्षण का कार्य 10 नवंबर 2014 तक चलेगा। जो मतदाता छूट गए हैं वह भी अपने नाम सूची में दर्ज करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी