त्योहार पर एटीएम दे रहे धोखा

हमीरपुर जागरण संवाददाता: दीपावली और धनतेरस पर खाते से पैसा निकालने के लिए लोग बैंक में सुबह से ही खड़

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 05:38 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 05:38 PM (IST)
त्योहार पर एटीएम दे रहे धोखा

हमीरपुर जागरण संवाददाता: दीपावली और धनतेरस पर खाते से पैसा निकालने के लिए लोग बैंक में सुबह से ही खड़े रहे। यही हाल एटीएम का रहा। शहर में स्टेट बैंक को छोड़ अधिकांश एटीएम खराब होने से लोग निराश लौटे।

शहर में बीओबी बैंक के एटीएम में पैसा नहीं न होने से लोग निराश लौट गए। सुभाष बाजार में स्टेट बैंक का एटीएम खराब होने से लोग परेशान हो कर लौटे। एटीएम में पैसा न होने से उपभोक्ता बैंक पहुंचे तो वहां सर्वर की दिक्कत ने रुला दिया। लोग पहले काफी लंबी लाइन लगाए इंतजार में खड़े रहे लेकिन भुगतान मिल न देख फिर लौट गए। स्टेट बैंक शाखा के सामने वाले एटीएम के सही होने पर यहां काफी लंबी लाइन लगी रही। सुबह से ही यहां लोग अपनी बारी के इंतजार में खड़े रहे। इलाहाबाद बैंक के एलडीएम एसबी पाण्डेय ने कहा कि सर्वर धीमा होने से समस्याएं आ रही हैं।

chat bot
आपका साथी