Gorakhpur News: मेडिकल की पढ़ाई होगी आसान, एम्स को एक और देहदान

युग दधीचि देहदान अभियान कानपुर ने पंद्रह दिन के भीतर गोरखपुर एम्स को दूसरा पार्थिव शरीर सौंपा है। एम्स को अब तक चार पार्थिव शरीर मिल चुके हैं। इससे मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए शरीर रचना विज्ञान को समझना काफी आसान होगा।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sat, 26 Nov 2022 12:04 PM (IST) Updated:Sat, 26 Nov 2022 12:04 PM (IST)
Gorakhpur News: मेडिकल की पढ़ाई होगी आसान, एम्स को एक और देहदान
गोरखपुर एम्स को एक और देहदान। (फाइल)

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। युग दधीचि देहदान अभियान कानपुर ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर को एक और पार्थिव शरीर दान किया। 15 दिन के भीतर युग दधीचि देहदान अभियान ने एम्स गोरखपुर को दूसरा पार्थिव शरीर सौंपा है। अब तक एम्स गोरखपुर को चार पार्थिक शरीर मिल चुके हैं। इससे मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को शरीर रचना विज्ञान (एनाटमी) को समझना बहुत आसान हो जाएगा।

एनाटमी के विभागाध्यक्ष को सौंपी गई पार्थिव शरीर

युग दधीचि देहदान अभियान कानपुर के प्रमुख मनोज सेंगर और उनकी पत्नी माधवी सेंगर कानपुर के नवाबगंज मकड़ीखेड़ा निवासी 83 वर्षीय भुवन चंद्र पाठक का पार्थिव शरीर लेकर एम्स गोरखपुर पहुंचे। यहां एनाटमी के विभागाध्यक्ष डा. विवेक मिश्र को पार्थिव शरीर सौंपी गई। भुवन चंद्र पाठक कानपुर विद्युत आपूर्ति संस्थान से वरिष्ठ लिपिक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। मनोज सेंगर ने बताया कि अब तक 249 पार्थिव शरीर प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कालेजों को दिए जा चुके हैं। उन्होंने लोगों से देहदान और नेत्रदान का संकल्प लेने की अपील की।

24 नवंबर को हुआ था निधन

भुवन चंद्र पाठक ने वर्ष 2012 में देहदान का संकल्प लिया था। 24 नवंबर दोपहर बाद तीन बजे उनका निधन हुआ तो पौत्र मनीष ने मनोज सेंगर को फोन कर जानकारी दी। इसके बाद गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक मेडिकल कालेज कानपुर में नेत्र विभाग के डाक्टरों ने भुवन चंद्र पाठक की रेटिना सुरक्षित की। शुक्रवार सुबह 8:30 बजे एंबुलेंस से पार्थिक शरीर लेकर मनोज व माधवी सेंगर कानपुर से गोरखपुर निकले।

इनका पार्थिव शरीर मिल चुका है एम्स को

एम्स गोरखपुर को वर्ष 2019 में कानपुर की ज्योतिमा दीक्षित, उसी साल माल रोड कानपुर के डा. संतलाल, नौ नवंबर 2022 को कमला देवी का पार्थिव शरीर मिल चुका है।

इसे भी पढ़ें, Good News: स्मार्ट बनेंगी कस्तूरबा विद्यालयों की बेटियां, क्लास में प्रोजेक्टर व टीवी से करेंगी पढ़ाई

इसे भी पढ़ें, पूर्वांचल वासियों में तेजी से बढ़ रहा मोटापा, युवतियां हो रहीं शिकार, खानपान को लेकर डॉक्टर दे रहे खास सलाह

chat bot
आपका साथी