Gorakhpur News: लेनदेन के विवाद में युवती ने कराया युवक का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद; पुलिस हिरासत में आरोपित

युवती ने युवक को शैलून की दुकान चलाने के लिए अपने जेवर दिए थे। जेवर बंधक रखकर युवक ने दुकान खोली और पांच साल बाद भी वापस नहीं किया। जिससे नाराज युवती ने उसके अपहरण के लिए लोग भेजे। दुकान पर युवक के गैरमौजूदगी ने किसी और को उठा लिया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 26 May 2023 01:48 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2023 01:48 PM (IST)
Gorakhpur News: लेनदेन के विवाद में युवती ने कराया युवक का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद; पुलिस हिरासत में आरोपित
पुलिस अपहरण करने वाले आरोपित दो युवकों को भी हिरासत में लिया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुटहवा ईनार चौराहे पर सैलून चलाने वाले युवक का बाइक सवारों ने अपहरण कर लिया। सूचना पर घेराबंदी करते हुए पुलिस ने अपहृत युवक को कुछ देर बाद ग्राम सोनबरसा बुजुर्ग से बरामद कर लिया। साथ ही अपहरण करने वाले दो आरोपितों को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि लेनदेन के मामले में दोनों युवकों ने इसे उठाया था।

यह है मामला

खोराबार थाना क्षेत्र जंगल चौरी की रहने वाली ज्योति पासवान ने चौरी चौरा क्षेत्र के ग्राम देवकहिया निवासी सुजीत शर्मा सैलून की दुकान खोलने के लिए जेवर दिया था। कहा कि बंधक रखकर दुकान खोल लो, बाद में वापस कर देना। पांच साल बाद भी जेवर वापस नहीं करने पर गुरुवार को ज्योति की तरफ से कुछ लोग सुजीत शर्मा की दुकान पर पहुंचे और सुजीत की जगह वहां काम कर रहे युवक संजय शर्मा को उठा ले गए।

सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस

क्षेत्र में युवक के अपहरण की सूचना पर चौरी चौरा पुलिस भी हरकत में आई और खेाजबीन करते हुए संजय शर्मा को सोनबरसा बुजुर्ग से बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

डंपर चालक पर मारने पीटने का आरोप

क्षेत्र के जैतपुर निवासी मार्कण्डेय मद्धेशिया ने डंपर चालक पर मारने-पीटने का आरोप लगाते हुए गीडा थाने में तहरीर दी है। पीड़ित ने बताया कि बुधवार की रात वह साढ़े आठ बजे ई-रिक्शा लेकर जैतपुर के शिव मंदिर के पास मोड़ पर पहुंचा था कि पीछे से आ रहे डंपर ने साइड से टक्कर मार दी। उलाहना देने पर फोन से साथियों को बुलाकर डंपर चालक ने पीटना शुरू कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

पाक्सो एक्ट का आरोपित गिरफ्तार

गोला थाना पुलिस ने फरार चल रहे पाक्सो एक्ट के आरोपित देवरिया जिले के थाना भटनी के ग्राम रजवल निवासी मितेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित को बुधवार की रात गोला-कौड़ीराम मार्ग के बर्राह चौराहे से गिरफ्तार किया गया।

chat bot
आपका साथी