दो बच्‍चों के साथ ट्रेन के सामने कूदी महिला, एक बच्‍चे व महिला की मौत

पारिवारिक कलह से तंग महिला अपने दो बच्‍चों के साथ ट्रेन के सामने कूछ गई। घटना में एक बच्‍चे समेत महिला की मौत हो गई। दूसरा बच्‍चा घायल है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 01:33 PM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 06:23 PM (IST)
दो बच्‍चों के साथ ट्रेन के सामने कूदी महिला, एक बच्‍चे व महिला की मौत
दो बच्‍चों के साथ ट्रेन के सामने कूदी महिला, एक बच्‍चे व महिला की मौत

गोरखपुर, (जेएनएन)। सहजनवां रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास सोमवार दोपहर करीब 12 बजे के एक विवाहिता अपने दो मासूम बच्चों को लेकर हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस के सामने कूद गई। ट्रेन की चपेट में आने से आठ वर्षीय मासूम और महिला की मौत हो गई। महिला के साथ मौजूद एक तीन वर्षीय बच्चे को भी चोट आई है। महिला की पहचान खजनी थाना क्षेत्र के देवरारतूला निवासी दीनानाथ सिंह की 28 वर्षीय पत्नी सरिता सिंह के रूप में हुई।

सहजनवां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के बाद एक महिला कुछ दूर पर अपने साथ आठ वर्षीय मासूम बच्ची तथा एक तीन वर्षीय बच्चे के साथ खड़ी थी। इसी दौरान बस्ती की तरफ से गोरखपुर जा रही हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस गुजरी तो महिला अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर ट्रेन के आगे कूद गई। महिला को कूदते देख कुछ यात्रियों व लोगों ने शोर मचाया।

प्रवेश पत्र से हुई पहचान

ट्रेन के जाते ही लोग महिला के पास पहुंचे तो वह बेसुध पड़ी तथा सिर पर गंभीर चोट आई थी। इसके अलावा आठ माह की मासूम भी बुरी तरह से जख्मी थी। कुछ लोग मासूम को लेकर सहजनवां सीएचसी आए लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पहुंची एंबुलेंस से महिला सीएचसी आई तो चिकित्सक ने उसको भी मृत घोषित कर दिया। महिला के पास मिले बैग में वर्ष 2014 का इंटरमीडिएट का प्रवेश पत्र मिला है, जो संतकबीर नगर जनपद के गरसारपार स्थित एक विद्यालय का है। इसके अलावा बैग में डायरी मिली है, जिसपर सरिता सिंह पत्नी दीनानाथ सिंह गांव का पता देवरारतूला लिखा हुआ है। सीएचसी से डायरी में मिले फोन नंबर से परिजनों को सूचना दी गई है। घटना के पीछे पारिवारिक कलह को कारण माना जा रहा है।

chat bot
आपका साथी