Surgical Strike 2 : वायुसेना हाई अलर्ट पर, गोरखपुर एयरपोर्ट पर बढ़ी चौकसी

गुलाम कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना द्वारा बमबारी किए जाने के बाद गोरखपुर में वायुसेना हाई अलर्ट पर है। एयरफोर्स स्टेशन पर भी लड़ाकू विमानों की आवाजाही बढ़ गई है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 11:26 AM (IST) Updated:Thu, 28 Feb 2019 09:35 AM (IST)
Surgical Strike 2 :  वायुसेना हाई अलर्ट पर, गोरखपुर एयरपोर्ट पर बढ़ी चौकसी
Surgical Strike 2 : वायुसेना हाई अलर्ट पर, गोरखपुर एयरपोर्ट पर बढ़ी चौकसी

गोरखपुर, जेएनएन। भारतीय वायु सेना द्वारा गुलाम कश्मीर में आतंकी ठिकानों को भीषण बमबारी से ध्वस्त करने के बाद वायुसेना हाई अलर्ट पर है। गोरखपुर एयरफोर्स स्टेशन पर भी लड़ाकू विमानों की आवाजाही बढ़ गई है। इसे तैयारी परखने के तौर पर देखा जा रहा है।

एयरफोर्स स्टेशन परिसर में स्थित एयरपोर्ट पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। गेट पर यात्रियों और उनके सामान की सघन की तलाशी हो रही है। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहने के साथ ही संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। चेकिंग के दौरान यात्रियों को बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट में प्रवेश करने के बाद मोबाइल से फोटो न खींचे, पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी। जिले की पुलिस भी एयरपोर्ट परिसर के आसपास चौकसी बरत रही है। पीआरवी के साथ ही हॉक दस्ता भी यहां आने-जाने वालों पर नजर रख रहा है। नेपाल से नजदीक होने की वजह से गोरखपुर एयरपोर्ट सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील है।

एडीजी जोन दावा शेरपा ने कहा कि नेपाल बार्डर व एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी गई है। आने-जाने वालों की सघन जांच कराई जा रही है। गोरखपुर एयरपोर्ट पर यात्री विमान की संख्या बढऩे के बाद फोर्स भी बढ़ाई गई है।

chat bot
आपका साथी