लॉकडाउन के समय में भी इतनी महंगी नहीं थी सब्जियां, टमाटर 80 तो नेनुआ 50 के पार Gorakhpur News

लगातार बरसात होने के कारण सब्जियों की कीमतों में लगातार बढ़ोत्‍तरी हो रही है। टमाटर इस समय 80 रुपये किलो तो नेनुआ पचास रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 08:02 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 08:02 PM (IST)
लॉकडाउन के समय में भी इतनी महंगी नहीं थी सब्जियां, टमाटर 80 तो नेनुआ 50 के पार Gorakhpur News
लॉकडाउन के समय में भी इतनी महंगी नहीं थी सब्जियां, टमाटर 80 तो नेनुआ 50 के पार Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। एक बार फिर सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। सब्जियां महंगी होने से लोगों की रसोई का जायका बिगड़ गया है। मध्य वर्ग की थाली से टमाटर, खीरा, नेनुआ, परवल और बैगन गायब हो गए हैं। खेतों में बारिश का पानी लगने से जहां स्थानीय सब्जियां बर्बाद हो गई हैं, वहीं बाहर से भी सब्जियां की आवक पचास फीसद कम हो गई है। फुटकर में टमाटर प्रति किलो 80, नेनुआ 50, परवल 60 और भिंडी 40 रुपये किलो बिक रहा है। जबकि शिमला मिर्च दो सौ के पार पहुंच गया है।

लॉकडाउन में इतनी महंगी नहीं थीं सब्जियां

गोरखनाथ, कूड़ाघाट, साहबगंज, जाफरा बाजार, बशारतपुर, कृष्णानगर, बिछिया, सूरजकुंड समेत शहर के अधिकांश फुटकर बाजार में सब्जी की दुकानें लगनी कम हो गई हैं। मंडी में सब्जियों की आवक पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है। लॉकडाउन के शुरुआती दौर में भी सब्जियां इतनी महंगी नहीं बिकीं, जितना तीन दिनों से बिक रही हैं। मोहद्दीपुर की सोनिका सिंह ने बताया कि सब्जी की बढ़ती कीमतों से रसोई का बजट गड़बड़ा रहा है। पचास रुपये किलो से कम की कोई सब्जी नहीं है। महंगी सब्जी खाने से अच्छा है पनीर, मशरूम या राजमा खाया जाए। रामजानकी नगर निवासी सोनी राव ने बताया कि सब्जी के दाम सुनते ही दिमाग घूम जा रहा है। यकीन नहीं होता कि एक सप्ताह में सब्जियों की कीमत तीन गुना कैसे बढ़ सकती है। प्रशासन को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए।

फुटकर बाजार में सब्जियों के दाम (रुपये प्रति किलो)

लौकी लंबा - 30

भिंडी -  40 से 50

कटहल - 35 से 40

बैगन - 40 से 48

टमाटर -  80

नेनुआ - 50

करेला - 20 से 28

परवल - 60

कद्दू - 30

शिमला मिर्च - 200

आलू - 30 रुपये

प्याज - 20

chat bot
आपका साथी