गोरखपुर में सब्जियों के बाद प्याज के दाम भी घटे, जानें-आज का ताजा रेट Gorakhpur News

नासिक से प्याज की आवक दोगुनी होने से भी दाम एकदम से कम हुए हैं। शनिवार को महेवा मंडी में 140 टन अफगानी प्याज भी पहुंची जिसे 3500 रुपये क्विंटल बेचा गया। जबकि नासिक व मध्यप्रदेश की प्याज 3500 से 4000 रुपये क्विंटल बिका।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 09:07 AM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 09:07 AM (IST)
गोरखपुर में सब्जियों के बाद प्याज के दाम भी घटे, जानें-आज का ताजा रेट Gorakhpur News
गोरखपुर के बाजार में सब्जियों का फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। हरी सब्जियों के बाद प्याज के दाम भी तेजी से नीचे आ रहे हैं। महज सात दिनों में आलू छोड़कर प्याज समेत सभी हरी सब्जियों की कीमत 25 से लेकर 50 फीसद तक घट गए हैं। प्याज के दामों में अचानक गिरावट का कारण मप्र सरकार की ओर से लगाई गई स्टाक लिमिट को माना जा रहा है। वहीं नासिक से प्याज की आवक दोगुनी होने से भी दाम एकदम से कम हुए हैं। शनिवार को महेवा मंडी में 140 टन अफगानी प्याज भी पहुंची, जिसे 3500 रुपये क्विंटल बेचा गया। जबकि नासिक व मध्यप्रदेश की प्याज 3500 से 4000 रुपये क्विंटल बिका।

तो इसलिए महंगी थीं हरी सब्जियां

हर साल नवंबर माह में हरी सब्जियों की भरपूर आवक होती है। इसलिए ग्राहकों को इस सीजन में पूरे साल से कम दामों पर सब्जियां मिलती है। इस बार मानसून के देरी से विदा होने के कारण स्थानीय फसलों के आने में देरी हुई। पूरे अक्टूबर में इस बार हरी सब्जियों की स्थानीय आवक कम थी। ज्यादातर हरी सब्जियां महाराष्ट्र और राजस्थान से आ रहीं थी। नवंबर के पहले हफ्ते में स्थितियों में तेजी से बदलाव आ रहा है। स्थानीय सब्जियां भी बाजार में आने लगी है। प्याज कारोबारी शम्स तबरेज ने बताया कि प्याज के दाम एकाएक गिरे हैं। अफगानी प्याज ने भी दस्तक दे दी है। आने वाले दिनों में दाम और कम होंगे।

सोमवर को सब्जियों की कीमतें (रुपये में)

थोक                   फुटकर

नेनुआ - 12-15      32-40

भिंडी - 14-18         36-40            

बैगन - 10-20         24-50

टमाटर - 36-40      50-60

करेला - 18-19      36-40

परवल - 30- 35     50-60

लौकी - 08- 11      20-24

हरी मिर्च 35-40    60-62

आलू  34-36        38-45

प्याज - 35-45      50-55

गोभी - 13- 15      24-36

खीरा - 18- 20       30-36

साग- 10-12           20-34

नोट : क्वालिटी और साइज के हिसाब से सब्जियों की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है।

chat bot
आपका साथी