PM Narendra Modi visit to Siddharthnagar: मंच बनाने में वास्तु का रखा जा रहा ख्‍याल, पूरब दिशा की तरफ होगा मंच का रुख

PM Narendra Modis visit to Siddharthnagar पीएम 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर में बीएसए मैदान से जनसभा को संबोधित करेंगे। 17 अक्‍टूबर से पंडाल निर्माण कार्य शुरू हो गया। मंच दिशा में भी परिवर्तन किया गया। अब वास्तुशास्त्र के अनुसार प्रधानमंत्री के मंच का रुख पूरबमुखी होगा।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:30 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:21 AM (IST)
PM Narendra Modi visit to Siddharthnagar: मंच बनाने में वास्तु का रखा जा रहा ख्‍याल, पूरब दिशा की तरफ होगा मंच का रुख
सिद्धार्थनगर में पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर कार्यक्रमस्‍थल का निरीक्षण करते अधिकारी। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। PM Narendra Modi's visit to Siddharthnagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर में बीएसए मैदान से जनसभा को संबोधित करेंगे। 17 अक्‍टूबर से पंडाल निर्माण कार्य शुरू हो गया। मंच दिशा में भी परिवर्तन किया गया। अब वास्तुशास्त्र के अनुसार प्रधानमंत्री के मंच का रुख पूरबमुखी होगा। पंडाल में 50 हजार कुर्सिया लगाई जाएंगी। लगभग इतनी ही संख्या में लोगों के खड़े होने की भी व्यवस्था होगी।

डीएम व एसपी ने किया कार्यक्रमस्‍थल का निरीक्षण

17 अक्‍टूबर को जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अभियंताओं के संग जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर तैयारी की रूपरेखा तैयार की। जबकि शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं बीएसए मैदान का निरीक्षण किया था। इसी दिन शाम को सांसद जगदंबिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह भी पहुंचे थे।

2014 के लोकसभा चुनाव में सिद्धार्थनगर में आ चुके पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीएसए मैदान में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। उस समय भी मंच मैदान के पश्चिम दिशा में बनाया गया था। उन्होंने पूरब की ओर मुख करके लोगों को संबोधित किया था। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में जगदंबिका पाल ने विजय प्राप्त की थी। गृहमंत्री अमित शाह भी वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के समय इस मैदान में जनसभा कर चुके हैं। उन्होंने भी पूरब दिशा की ओर संबोधन किया था। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने भी पूरब दिशा की ओर मुख करके भाषण दिया था। इसे देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने एकमत होकर दिशा परिर्वतन कराया। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच को मैदान के पूर्वी छोर पर बनाने केे लिए कहा था।

पीएम के कार्यक्रम की चल रही तैयारी

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि मंच बनाने की दिशा में परिवर्तन किया गया है। लोगों के पंडाल में आने की सुविधा को देखते हुए यह परिवर्तन किया गया है। इस संबंध में सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहमति दी है। तैयारी शुरू हो गई है। मंच व पंडाल निर्माण कार्य का पर्यवेक्षण पीडब्ल्यूडी के अभियंता कर रहे हैं। समय से सभी काम पूरे किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी