यूपी के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा, पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व से चीन बैकफुट पर Gorakhpur News

भाजपा की वर्चुअल रैली में यूपी के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व से चीन बैकफुट पर आ गया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 11:02 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 09:34 AM (IST)
यूपी के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा, पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व से चीन बैकफुट पर Gorakhpur News
यूपी के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा, पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व से चीन बैकफुट पर Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं और देशवासी दोनों सुरक्षित हैं। प्रधानमंत्री के सही समय पर सटीक निर्णय से देश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हुआ है। कुशल नेतृत्व का ही नतीजा है सीमा पर चीन जैसा देश बैकफुट पर आया है। हमारी सेना का मनोबल बढ़ा है और वह जवाबी कार्रवाई को तैयार है। योगी सरकार में माफिया राज खत्म हुआ है। वह कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के अंतिम वर्चुअल सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। 

प्रदेश से खत्‍म हुआ माफ‍िया राज

प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान की चर्चा करते हुए डॉ. द्विवेदी ने कहा कि इससे चीन को तगड़ा झटका लगा है। मोदी का यह अभियान जनभावनाओं से जुड़ गया है। उन्होंने बारी-बारी से केंद्र सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की और उनसे लोगों को मिल रहे लाभ की जानकारी दी। योगी सरकार की कार्यशैली की चर्चा करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने माफिया राज को समाप्त करके प्रदेश में अमन-चैन का माहौल बनाया है।

सम्‍मेलन में यह लोग रहे शामिल

सम्मलेन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह और संचालन ब्रह्मानंद शुक्ल ने किया। आभार ज्ञापन कैंपियरगंज विधायक फतेह बहादुर ने किया। सम्मेलन में रमाकांत निषाद, विजय शंकर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन  तिवारी, शेषमणि त्रिपाठी, डॉ. सदानंद शर्मा, केएम मझवार, इंद्र कुमार निगम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी