नगर न‍िगम के नाले पर बड़े-बड़े मकान, प्रभारी मंत्री के सवाल पर बगलें झांकते रहे अध‍िकारी

गोरखपुर दौरे पर आया मंत्री समूह न‍िरीक्षण के दौरान नगर निगम के नालों पर मकान बना देख हैरान रह गया। कैब‍िनेट मंत्री सुरेश खन्‍ना ने अध‍िकारियों से इस बारे में पूछा तो अध‍िकारी बगलें झांकने लगे। उन्‍होंने अवैध निर्माण तोड़ने का आदेश द‍िया।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 08 Aug 2022 11:53 AM (IST) Updated:Mon, 08 Aug 2022 10:06 PM (IST)
नगर न‍िगम के नाले पर बड़े-बड़े मकान, प्रभारी मंत्री के सवाल पर बगलें झांकते रहे अध‍िकारी
गोरखपुर में नाले का न‍िरीक्षण करते गोरखपुर के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना। - जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर मंडल के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को वार्ड नंबर 42 पुरदिलपुर की मलिन बस्ती का निरीक्षण किया। मलिन बस्ती में जाने के पहले उन्हें नाले पर कई मकान दिखे तो वह हैरान रह गए। उन्होंने अफसरों से पूछा तो बताया गया कि यह मकान काफी समय पहले के बने हुए हैं। मंत्री ने नाले के पानी की निकासी की व्यवस्था ठीक न मिलने पर नाराजगी जताई।

गोरखपुर आया है मंत्री समूह

रविवार को गोरखपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री के साथ अन्य विभागों के मंत्री भी हैं। मलिन बस्ती में प्रभारी मंत्री ने कुछ महिलाओं और बच्चों से बात की। उन्होंने बस्ती के लोगों से स्वच्छता अपनाने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के कहा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही। इसमें सब की सहभागिता बेहद जरूरी है। बिना नागरिकों की सहभागिता किसी भी योजना को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने नगर निगम के अफसरों से महानगर में सफाई कार्यों को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि नाले-नालियों की हमेशा सफाई होती रहे ताकि जलभराव की स्थिति पैदा न हो।

पूरे शहर में नालों पर है अवैध कब्‍जा

गोरखपुर महानगर में प्रमुख नालों पर अत‍िक्रमण होने के कारण हर बरसात में शहर में जल भराव होता है। प‍िछले वर्ष शहर में जलभराव की स्‍थ‍ित‍ि पर मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद से शहर के नालों की सफाई और अत‍िक्रमण को लेकर अध‍िकारी सक्रिय हुए थे लेकिन अत‍िक्रमण की समस्‍या अभी भी बनी हुई है।

कान्हा उपवन का भी कर सकते हैं निरीक्षण

प्रभारी मंत्री को पुर्दिलपुर मलिन बस्ती का निरीक्षण करने के बाद महेवा वार्ड स्थिति कान्हा उपवन आना था लेकिन वह मलिन बस्ती से निरीक्षण कर गोरखनाथ चले गए। कान्हा उपवन में नगर निगम के अफसर प्रभारी मंत्री के आने का इंतजार कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी