गोरखपुर से मुंबई के बीच दो जोड़ी पूजा स्पेशल एक्सप्रेस दो दिन चलेगी, ट्रेन का समय यहां देखें Gorakhpur News

यात्रियों की सुविधा के लिए एक सुविधा और दूसरी सामान्य स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। दोनों स्पेशल ट्रेनों में एसी टू टियर का एक थर्ड टियर के चार जनरल के तीन कोच लगेंगे।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 01:08 PM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2019 04:00 PM (IST)
गोरखपुर से मुंबई के बीच दो जोड़ी पूजा स्पेशल एक्सप्रेस दो दिन चलेगी, ट्रेन का समय यहां देखें Gorakhpur News
गोरखपुर से मुंबई के बीच दो जोड़ी पूजा स्पेशल एक्सप्रेस दो दिन चलेगी, ट्रेन का समय यहां देखें Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से मुंबई बांद्रा के बीच और दो जोड़ी पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए एक सुविधा और दूसरी सामान्य स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। दोनों स्पेशल ट्रेनों में एसी टू टियर का एक, थर्ड टियर के चार, स्लीपर के 11 व जनरल के तीन कोच लगाए जाएंगे।

ये है ट्रेन का समय

- 82916 सुविधा स्पेशल गोरखपुर से 26 अक्टूबर, दो व नौ नवंबर को रात 9.20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बस्ती से रात 10.23 बजे छूटकर लखनऊ, कानपुर, मथुरा, कोटा, सूरत और बोरीवली होते हुए तीसरे दिन सुबह 9.20 बजे बांद्रा पहुंचेगी।  82915 सुविधा स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 25 अक्टूबर, एक व आठ नवंबर को सुबह 6.40 बजे रवाना होगी। बोरीवली, सूरत, रतलाम, कोटा, मथुरा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती के रास्ते दूसरे दिन शाम 6.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।  09016 जनरल स्पेशल गोरखपुर से 16, 23 व 30 नवंबर को रात 9.20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बस्ती से 10.23 बजे छूटकर लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, मथुरा, कोटा, सूरत और बोरीवली होते हुए तीसरे दिन सुबह 9.20 बजे बांद्रा पहुंचेगी।  09015 जनरल स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 15, 22 व 19 नवंबर को सुबह 6.40 बजे रवाना होगी। बोरीवली, सूरत, रतलाम, कोटा, मथुरा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती के रास्ते दूसरे दिन शाम 6.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

दो नवंबर को गोरखपुर से हावड़ा जाएगी पूजा स्पेशल

 03032 स्पेशल गोरखपुर से दो नवंबर को सुबह चार बजे रवाना होगी। कप्तानगंज, नरकटियागंज, सीतामढ़ी, बरौनी, सुल्तानगंज होते हुए दूसरे दिन तीन बजे सुबह हावड़ा पहुंचेगी।

- 03031 स्पेशल हावड़ा से 31 अक्टूबर को रात 11.55 बजे रवाना होगी। सुल्तानगंज, बरौनी, नरकटियागंज के रास्ते दूसरे दिन रात 11.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।   

chat bot
आपका साथी