एलटीटी एक्सप्रेस समेत बीस ट्रेनों में भी जनरल टिकट पर कर सकेंगे यात्रा, इतना कम हो जाएगा किराया

रेलवे ने कई ट्रेनों में अब जनरल टिकट पर यात्रा करने की अनुमति दे दी है। जिन ट्रेनों में सामान्य टिकट पर यात्रा की अनुमति दी गई है उनमें गोरखपुर- कोचुवेली एक्सप्रेस गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस गोरखपुर- पुणे एक्सप्रेस गोरखपुर-अहमदाबाद गोरखपुर- जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस आदि ट्रेनें हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 23 Jun 2022 09:30 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jun 2022 03:20 PM (IST)
एलटीटी एक्सप्रेस समेत बीस ट्रेनों में भी जनरल टिकट पर कर सकेंगे यात्रा, इतना कम हो जाएगा किराया
रेलवे ने बीस और ट्रेनों में सामान्य टिकट पर यात्रा की अनुमति दे दी है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। 12511 गोरखपुर- कोचुवेली राप्तीसागर और 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस में भी गुरुवार से जनरल टिकट पर यात्रा शुरू हो जाएगी। 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस में 25 तथा 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस में 29 जून से जनरल टिकट पर यात्रा शुरू हो जाएगी। सात जुलाई तक पूर्वोत्तर रेलवे की 123 एक्सप्रेस ट्रेनों में कोविड काल से पूर्व की भांति जनरल टिकट की सुविधा मिलने लगेगी।

अभी साधारण कोच में भी अनिवार्य था आरक्षित टिकट

पुरानी व्यवस्था लागू हो जाने से किराए में आरक्षण के नाम पर लगने वाले 15 से 30 रुपये की बचत होगी। साधारण कोच के लिए भी आरक्षण टिकट बुक कराने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। अभी तक यात्री साधारण कोचों में भी आरक्षित टिकट पर यात्रा कर रहे थे।

एक जून से अनिवार्य हुआ था रिजर्वेशन

यहां जान लें कि लाकडाउन के बाद एक जून 2020 से स्पेशल के रूप में ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। लेकिन रेलवे बोर्ड ने कोविड संक्रमण फैलने का हवाला देते हुए जनरल टिकट के पर यात्रा पर रोक लगा दी। एसी, स्लीपर के अलावा साधारण कोचों में भी आरक्षित टिकट पर ही यात्रा की अनुमति थी।

गोरखपुर से बनकर चलने वाली ट्रेनों में इन तिथियों से मिलेगा जनरल टिकट का लाभ

12511 गोरखपुर- कोचुवेली एक्सप्रेस- 23 जून

15045 गोरखपुर- ओखा एक्सप्रेस- 23 जून

11082 गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस - 24 जून

11038 गोरखपुर- पुणे एक्सप्रेस - 25 जून

19410 गोरखपुर- अहमदाबाद एक्स- 25 जून

12587 गोरखपुर- जम्मूतवी अमरनाथ- 27 जून

20104 गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस - 28 जून

19490 गोरखपुर - अहमदाबाद एक्स- 29 जून

12555 गोरखपुर- हिसार गोरखधाम - 29 जून

11080 गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस- दो जुलाई

12166 गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस- दो जुलाई

12591 गोरखपुर- यशवंतपुर एक्सप्रेस- दो जुलाई

15018 गोरखपुर- एलटीटी दादर - दो जुलाई

11056 गोरखपुर- एलटीटी एक्स- तीन जुलाई

15065 गोरखपुर- पनवेल एक्सप्रेस- चार जुलाई

12597 गोरखपुर- सीएसएमटी एक्स - पांच जुलाई

15023 गोरखपुर- यशवंतपुर एक्स- पांच जुलाई

22922 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस एक्स- पांच जुलाई

15067 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस एक्स- छह जुलाई

15029 गोरखपुर- पुणे एक्सप्रेस - सात जुलाई।

chat bot
आपका साथी