ज्योतिर्लिगों का दर्शन करने वालों के लिए अच्छी खबर, जानिए क्या है व्यवस्था

ट्रेन के माध्यम से चार ज्योतिर्लिगों के दर्शन होंगे। भोजन, ठहरने की व्यवस्था भी होगी। इसके लिए अलावा अन्य महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के भी दर्शन होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 08:34 AM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 08:34 AM (IST)
ज्योतिर्लिगों का दर्शन करने वालों के लिए अच्छी खबर, जानिए क्या है व्यवस्था
ज्योतिर्लिगों का दर्शन करने वालों के लिए अच्छी खबर, जानिए क्या है व्यवस्था

गोरखपुर (जेएनएन)। ज्योतिर्लिगों के दर्शन करने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे कैट¨रग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने चार ज्यातिर्लिगों के दर्शन कराने के लिए 23 से 30 दिसंबर तक सात रात और आठ दिन का टूर पैकेज तैयार किया है। इसके लिए प्रति यात्री 7560 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों का भी दर्शन कराया जाएगा। सभी तीर्थ यात्रियों के लिए ठहरने, भोजन-नाश्ता आदि का व्यवस्थित प्रबंध किया गया है। ट्रेन में बैठने की व्यवस्था कई रेलवे स्टेशन से की गई है।

यहां पर है ट्रेन में बैठने की व्यवस्था

आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्रि्वनी श्रीवास्तव के अनुसार टूर पैकेज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन में वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर और झांसी में बैठने की व्यवस्था है। तीर्थ यात्रियों को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिग का दर्शन कराया जाएगा।

द्वारिका और साबरमती भी जाएगी स्पेशल ट्रेन

इसके अलावा द्वारिका में द्वारिकाधीश और अहमदाबाद में साबरमती आश्रम का भी दर्शन कराया जाएगा। यात्रियों को बेहतर नाश्ता, दोपहर एवं रात का शाकाहारी भोजन उपलब्ध रहेगा। ट्रेन से उतरने के बाद सभी जगहों पर स्थानीय यात्रा बसों के जरिये होगी। ठहरने के लिए धर्मशालाओं में व्यवस्था रहेगी। इच्छुक यात्री आइआरसीटीसी के वेबसाइट से आनलाइन या लखनऊ गोमतीनगर स्थित कार्यालय से टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं।

प्रति यात्रियों के लिए 7560 रुपये किराया

प्रति यात्री 7560 रुपये किराया निर्धारित है। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक के अुनसार 23 से 28 नवंबर तक प्रस्तावित केरल-मुन्नार हवाई पैकेज में भी कुछ सीटें खाली है। इच्छुक व्यक्ति उसमें भी टिकट बुक करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी