तीन दिन तक बदली रहेगी सीएम सिटी की यातायात व्‍यवस्‍था, यहां देखें रूट चार्ट Gorakhpur News

गोरखपुर में 25 अक्टूबर से तीन दिन तक प्रमुख बाजार की ओर जाने वाले रास्तों पर वाहन नहीं चलेंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 03:47 PM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 03:51 PM (IST)
तीन दिन तक बदली रहेगी सीएम सिटी की यातायात व्‍यवस्‍था, यहां देखें रूट चार्ट Gorakhpur News
तीन दिन तक बदली रहेगी सीएम सिटी की यातायात व्‍यवस्‍था, यहां देखें रूट चार्ट Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। धनतेरस, दिवाली को शांतिपूर्वक निपटाने की तैयारी में पुलिस जुट गई है। शहर के होटल, सिनेमाहाल रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड के साथ ही सभी प्रमुख बाजार में पुलिस सघन जांच कर रही है। 25 अक्टूबर से तीन दिन तक शहर के प्रमुख बाजार की ओर जाने वाले 12 रास्तों पर वाहन नहीं चलेंगे। शुक्रवार सुबह दस बजे से लागू होने वाला रूट डायवर्जन प्लान रविवार रात 12 बजे तक लागू रहेगा।

सभी रास्तों पर लगेगी पिकेट

घटाघर, रेती, आर्यनगर, माया बाजार, असुरन से निकलने वाले सभी मार्गो पर पुलिस पिकेट लगेगी। पिकेट के बीच हॉक दस्ते के साथ ही थाना प्रभारी गश्त करेंगे। धनतेरस के दिन सुबह से लेकर देर रात तक सभी को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है। शहर में एसपी सिटी और देहात में एसपी नार्थ व एसपी साउथ को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी मिली है।

बंद रहेंगे यह रास्‍ते

मदीना मस्जिद तिराहा से शाहमारूफ मार्ग पर सभी तीन पहिया, चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

अलहदादपुर तिराहा से रायगंज होते हुए घटाघर वाले रास्ते पर कार और तीन पहिया वाहन नहीं जाएंगे।

नार्मल टैक्सी स्टैंड से पाडेयहाता हुए घटाघर जाने वाले मार्ग पर भी कार और थ्री व्हीलर प्रतिबंधित रहेंगे।

कचहरी, शास्त्री चौक से घोषकंपनी चौराहा, रेती, नखास मार्ग पर सिर्फ पैदल और दोपहिया वाहन जाएंगे।

गणेश चौराहा से विजय चौक, विजय चौक से एडी चौराहा, अलीनगर तक कार, रिक्शा नहीं जाएंगे।

बर्फखाना तिराहा से बसंतपुर, घटाघर, लालडिग्गी तक के रास्ते पर तीन पहिया, कार प्रतिबंधित रहेगा।

सुमेरसागर तिराहा से विजय चौराहा और जटाशकर से अलीनगर चौराहे तक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

गोरखनाथ ओवरब्रिज रेलवे क्रासिंग से उत्तर गोरखनाथ की तरफ कोई वाहन नहीं जाएंगे।

दुर्गाबाड़ी चौराहा से चरनलाल चौक की तरफ सभी प्रकार के तीन, चार पहिया वाहनों पर रोक रहेगी।

इधर से जाएं

कौडिय़हवा मोड़ तिराहा से गोरखनाथ मंदिर, झूलेलाल मंदिर की तरफ लोग दो पहिया से या पैदल जा सकेंगे।

रोडवेज और प्राइवेट वाहन सीएस चौराहा, मोहद्दीपुर, चार फाटक ओवरब्रिज, होते हुए बरगदवा चौकी जाएंगे।

फरेंदा, पीपीगंज से आने वाले वाहनों को बरगदवा तिराहे से खजाची, चार फाटक के रास्ते निकाला जाएगा।

धनतेरस से दिवाली तक सभी प्रमुख बाजारों में भारी भीड़ रहती है। खरीदारी करने आए लोगों को कोई दिक्कत न हो इसलिए रूट डायवर्जन जारी किया है। शुक्रवार सुबह से तीन तक बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा। - आदित्य प्रकाश वर्मा, एसपी यातायात

chat bot
आपका साथी