गोरखपुर बाइपास पर 12 अगस्‍त से देना होगा टोल टैक्स, स्‍थानीय लोगों को मिलेगी रियायत

गोरखपुर बाइपास पर कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन पर 12 August से टोल टैक्स देना पड़ेगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 08:05 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 10:42 AM (IST)
गोरखपुर बाइपास पर 12 अगस्‍त से देना होगा टोल टैक्स, स्‍थानीय लोगों को मिलेगी रियायत
गोरखपुर बाइपास पर 12 अगस्‍त से देना होगा टोल टैक्स, स्‍थानीय लोगों को मिलेगी रियायत

गोरखपुर, जेएनएन। कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन (गोरखपुर बाइपास) बनकर तैयार हो गया है। इसपर आवाजाही भी शुरू हाे गई है। हालांकि अभी मार्ग का लोकार्पण नहीं हुआ है। इस मार्ग पर शेरपुर चमराह में बना टोल प्लाजा 12 अगस्त से शुरू कर दिया जाएगा। अब चार पहिया वाहनों को टोल टैक्स का भुगतान करना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

एनएचएआइ के परियोजना प्रबंधक श्रीप्रकाश पाठक ने बताया कि जंगल कौड़िया-कालेसर बाइपास पर टोल प्लाजा के शुरू होने की संभावित तारीख 12 अगस्त तय की गई है। जल्द ही लोकार्पण की तिथि घोषित की जाएगी। टोल प्लाजा के 20 किमी के दायरे में रहने वाले नागिरक 275 रुपये का मासिक पास बनवा सकते हैं। इस पास से एक माह में वे चाहे जितनी बार आ-जा सकते हैं।

गोरखपुर बाइपास- एक नजर

कुल लंबाई- 17.66 किमी

कुल लागत- 531 करोड़ रुपये

कुल पुल- 04

बड़े पुल- 02

ओवरपास- 01

अंडरपास- 05

छोटे अंडरपास- 22

सर्विस रोड- 12.4 किमी

पूरा होने का समय- मई 2019

पूरा हुआ- मार्च 2020

टोल प्लाजा की दरें

वाहन का प्रकार सिंगल यात्रा रिटर्न यात्रा मासिक टोल गोरखपुर की रजिस्टर्ड गाड़ियां/एकल यात्रा

कार, जीप, वैन 40 रुपये 65 रुपये 1390 रुपये: 20 रुपये

हल्के कामर्शियल वाहन/मिनी बस: 65 रुपये 100 रुपये 2245 रुपये 35 रुपये

बस या ट्रक: 140 रुपये 210 रुपये 4705 रुपये 70 रुपये

तीन धुरी वाले कामर्शियल वाहन: 55 रुपये 230 रुपये 7380 रुपये 110 रुपये

chat bot
आपका साथी