Gorakhpur Health News: गोरखपुर में आज इमरजेंसी में देखे जाएंगे मरीज, बंद रहेगी ओपीडी

रविवार का अवकाश होने से सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद रहेगी लेकिन इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी। सभी मरीज इमरजेंसी में देखे जाएंगे। वहीं से दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 06:45 AM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 06:45 AM (IST)
Gorakhpur Health News: गोरखपुर में आज इमरजेंसी में देखे जाएंगे मरीज, बंद रहेगी ओपीडी
इमरजेंसी में देखे जाएंगे मरीज, बंद रहेगी ओपीडी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन : रविवार का अवकाश होने से सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद रहेगी, लेकिन इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी। सभी मरीज इमरजेंसी में देखे जाएंगे। वहीं से दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा। सामान्य मरीजों को डाक्टर दवा देकर घर भेज देंगे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल में डाक्टरों की तीन शिफ्ट में आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में एक डाक्टर को 24 घंटे की जिम्मेदारी दी गई है। जाने किस अस्पताल की इमरजेंसी में कौन डाक्टर मिलेंगे।

24 घंटे रहेगी इलाज की सुविधा

इमरजेंसी सेवा 24 घंटे चालू रहेगी। कभी भी जरूरत पडऩे पर मरीज वहां जा सकते हैं। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एसी श्रीवास्तव ने बताया कि इमरजेंसी में मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं  मिलेगी।

एम्स में नहीं चलेगी इमरजेंसी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अभी अस्पताल नहीं खुला है। इसलिए वहां इमरजेंसी व ओपीडी दोनों सेवाएं रविवार को बंद रहेंगी। सोमवार से शनिवार तक ही मरीज देखे जाते हैं। इसलिए मरीज रविवार को वहां न जाएं।

मेडिकल कालेज

मानसिक रोग विभाग- डा. आमिल एच. खान

बाल रोग विभाग- डा. विजय कुमार सिंह

मेडिसिन- डा. सुधीर यादव

टीबी एवं सीना रोग विभाग- सीनियर रेजिडेंट द्वितीय

हड्डी रोग विभाग- डा. संजय चौधरी

नाक कान एवं गला रोग विभाग- डा. पीएन सिंह

सर्जरी - डा. अभिषेक जीना

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग- डा. सुधीर गुप्ता

नेत्र रोग विभाग- डा. पंकज सोनी

चर्म रोग विभाग- डा. अनिल कुमार गुप्ता

जिला अस्पताल

सुबह आठ से दोपहर बाद दो बजे तक- डा. शहनवाज

दोपहर बाद दो से रात आठ बजे तक- डा. आरके सिंह

रात आठ बजे के बाद- डा. संतलाल

जिला महिला अस्पताल

सुबह आठ से दोपहर बाद दो बजे तक- डा. सुषमा पाल

दोपहर बाद दो बजे से रात आठ बजे तक- डा. सुषमा वर्मा

रात आठ बजे के बाद- डा. नीलकमल

गहन शिशु चिकित्सा केंद्र- डा. जय कुमार।

chat bot
आपका साथी