कंटेनर में भरकर ले जा रहे थे मवेशी, रात में चेकिंग के दौरान पकड़े गए तीन तस्‍कर Gorakhpur News

तस्करों की पहचान मेरठ के सरधना क्षेत्र निवासी शाकिर व जसवीर सिंह तथा गोपालगंज बिहार निवासी कयामुद्दीन के रूप में हुई है। कंटेनर जसवीर सिंह चला रहा था।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 28 Dec 2019 03:00 PM (IST) Updated:Sat, 28 Dec 2019 03:00 PM (IST)
कंटेनर में भरकर ले जा रहे थे मवेशी, रात में चेकिंग के दौरान पकड़े गए तीन तस्‍कर Gorakhpur News
कंटेनर में भरकर ले जा रहे थे मवेशी, रात में चेकिंग के दौरान पकड़े गए तीन तस्‍कर Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। कंटनेर में भरकर 28 गोवंशियों को वध के लिए ले जा रहे तीन तस्करों को खोराबार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रात में फोरलेन पर कोनी मोड़ के पास से उन्हें गिरफ्तार किया गया। कंटेनर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

मवेशियों को पुलिस ने भेजा कान्हा उपवन

मवेशियों को देखभाल के लिए पुलिस की तरफ से गोरखपुर शहर के महेवा मंडी के पास स्थित कान्हा उपवन भेज दिया गया है। उनकी देखभाल शुरू हो गई है।

मेरठ और बिहार के हैं पशु तस्‍कर

तस्करों की पहचान मेरठ के सरधना क्षेत्र निवासी शाकिर व जसवीर सिंह तथा गोपालगंज, बिहार निवासी कयामुद्दीन के रूप में हुई है। कंटेनर जसवीर सिंह चला रहा था। खोराबार थाने की पुलिस टीम गुरुवार की रात में गश्त पर निकली थी। इस दौरान कुछ गोवंशियों को कंटेनर में भरकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाए जाने की सूचना मिली। इसी आधार पर पुलिस टीम ने फोरलेन पर कोनी मोड़ के पास घेराबंदी कर संदेह के आधार पर कंटेनर रोका। तलाशी लेने पर उसमें लदे 28 मवेशी बरामद हुए।

पश्चिम बंगाल के लिए कर कई कर चुके हैं तस्‍करी

तीनों तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपितों ने पूछताछ पहले भी कई बार मवेशियों को वध के लिए पश्चिम बंगाल ले जाए जाने की बात कबूल की है। रात में ही उनके विरुद्ध गोवध निवारण और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में तीनों को जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी