एमएमएमयूटी में इस बार सिर्फ एक दिन की होगी प्रवेश परीक्षा, जानें-क्‍या हुआ है बदलाव Gorakhpur News

कुलपति ने कहा कि एमइटी परीक्षा मई के द्वितीय शनिवार को आयोजित होती है। प्रवेश में इस बार गेट क्वालीफाइड को सीधे प्रवेश का मौका दिया जाएगा।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 11:00 PM (IST)
एमएमएमयूटी में इस बार सिर्फ एक दिन की होगी प्रवेश परीक्षा, जानें-क्‍या हुआ है बदलाव Gorakhpur News
एमएमएमयूटी में इस बार सिर्फ एक दिन की होगी प्रवेश परीक्षा, जानें-क्‍या हुआ है बदलाव Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। मदन मोहन मालवीय प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय(एमएमएमयूटी) के कुलपति प्रो.एसएन सिंह ने कहा कि मालवीय प्रवेश परीक्षा(एमइटी) की गुणवत्ता में सुधार के लिए इस बार 15 से अधिक बदलाव किए गए हैं। दो दिन में आयोजित होने वाली परीक्षा अब सिर्फ एक ही दिन में आयोजित होगी।

इन्‍हें मिलेगा सीधे प्रवेश का मौका

कुलपति प्रो.एसएन सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संवाददाताओं से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एमइटी परीक्षा मई के द्वितीय शनिवार को आयोजित होती है। प्रवेश में इस बार गेट क्वालीफाइड को सीधे प्रवेश का मौका दिया जाएगा। उसके बाद जो सीटें रिक्त रह जाएंगी, उसे एमईटी की मेरिट से भरा जाएगा।

बीटेक प्रथम वर्ष में इतनी सीटें जेईई मेन के जरिये

बीटेक प्रथम वर्ष की 90 फीसद सीटों पर प्रवेश मालवीय प्रवेश परीक्षा से लिया जाएगा। 10 फीसद सीटों पर प्रवेश जेईई मेन के जरिये लिया जाएगा। इसके अलावा पांच फीसद सीटों पर प्रवेश फी वेवर स्कीम के तहत होगा।

एमसीए की परीक्षा दो घंटे की

उन्‍होंने कहा कि इस बार एमसीए की परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें कम्प्यूटर व एप्टीटयूड को एड किया गया है। इस वर्ष मालवीय प्रवेश परीक्षा के लिए अयोध्या को नया केंद्र बनाया गया है। कुलपति ने कहा है कि इस बार प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी को आनलाइन आवेदन देना होगा।

सवालों के गलत जवाब पर कटेंगे अंक

कुलपति ने कहा कि इस वर्ष एमएससी केमिस्ट्री की भी कक्षाएं शुरू हो रही हैं। कुलपति ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में गलत जवाब पर माइनस मार्किंग है। बीबीए प्रवेश परीक्षा के लिए इंटर में अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य है।

विवि में बी-फार्मा की हो सकती है पढ़ाई

उन्होंने विश्वविद्यालय में बीफार्मा की भी कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। इसके लिए बुधवार को बीफार्मा काउंसिल की टीम आने वाली है। यदि अप्रूवल मिला तो जुलाई से उसकी भी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।   

chat bot
आपका साथी