UP Panchayat Election: संदिग्धों पर नकेल कसेगा पुलिस का यह लाल कार्ड, यूपी के इस जिले में तीन हजार संदिग्‍ध चिह्नित

UP Panchayat Election 2021 में पुलिस संदिग्‍धों को लाल थमाएगी। लाल कार्ड के माध्‍यम से इन लोगों को हिदायत दी जाएगी कि वह वोट वाले दिन संयम बरतें अगर कहीं से कोई गड़बड़ी हुई तो उन्हें इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 07:50 AM (IST) Updated:Fri, 12 Mar 2021 08:15 AM (IST)
UP Panchayat Election: संदिग्धों पर नकेल कसेगा पुलिस का यह लाल कार्ड, यूपी के इस जिले में तीन हजार संदिग्‍ध चिह्नित
पंचायत चुनाव में पुलिस संदिग्‍धों को लाल कार्ड थमाएगी। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। पंचायत चुनाव सेे पहले ही पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। कुशीनगर में पुलिस ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए विशेष तैयारी की है। यहां चुनाव से पहले पुलिस जिले में करीब तीन हजार संदिग्धों को लाल कार्ड थमाएगी, यह वह लोग हैं जो चुनाव के दौरान झगड़ा-फसाद कर सकते हैं। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव में बाधा पहुंचाने वालों पर नजर रखने के लिए यह तरीका अपनाया गया है। ऐसे लोगों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की गई है। इन लोगों का नाम लाल कार्ड पर दर्ज कर थानेदारों को उन्हें मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस ने की है फुलप्रूफ तैयारी

पंचायत चुनावों को लेकर पुलिस की सरगर्मी बढ़ गई हैं। संभावित उम्मीदवारों ने लोगों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। अभी चुनाव की तारीख तय नहीं हुई है। फिर भी गांवों में चुनावी चौपाल लगने से पुलिस चौकस हो गई है। एसपी ने चुनाव सेल का गठन कर दिया है। एएसपी एपी सिंह इस सेल के नोडल बनाए गए हैं। वोट वाले दिन कोई बाधा न आने पाए, इसे लेकर विशेष कदम उठाया गया है। बाधा पहुंचाने वालों को चिन्हित कर उनपर नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों को लाल कार्ड भेजने की तैयारी चल रही है।

लाल कार्ड के माध्‍यम से दी जाएगी चेतावनी

इन लोगों को हिदायत दी जाएगी कि वह वोट वाले दिन संयम बरतें, अगर कहीं से कोई गड़बड़ी हुई तो उन्हें इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी। संदिग्धों को भेजे जाने वाले कार्ड में यह उल्लेख होगा कि आप मतदान वाले दिन बूथ या सार्वजनिक स्थलों के आसपास बाधा उत्पन्न करने के फिराक में है, खास सूत्रों के जरिए पुलिस को यह सूचना मिली है। इसी आधार पर आपको यह कार्ड भेजा गया है। ऐसे में वोट वाले दिन आप संयम बरतते हुए सिर्फ अपना वोट डालने बूथ पर जाएं, और इसके बाद तत्काल घर लौट जाएं। अगर आपने कानून-व्यवस्था बिगाड़ी या फिर इसकी कोशिश की तो बच न सकेंगे।

गलती की तो भुगतना पड़ेगा दंड

लाल कार्ड में यह भी लिखा रहेगा कि पुलिस आपको लेकर पूरी तरह मुस्तैद है और इसकी सजा आपको जेल जाकर भुगतनी होगी। साथ ही अगर कोई बड़ा विवाद होता है तो आपको जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस आपके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। पुलिस की नजर खास कर उन लोगों पर जिन्होंने बीते चुनाव में माहौल बिगाड़ा था या कोशिश की थी।

करीब तीन हजार लोगों को लाल कार्ड जारी किए जाएंगे, ऐसे लोगों को यह कार्ड दिए जाने हैं, जिनसे चुनाव में माहौल खराब होने या झगड़ा फसाद की आशंका होगी। लाल कार्ड देने का निर्देश थानेदारों को दे दिया गया है। - एपी सिंह, एएसपी।

chat bot
आपका साथी