आसान होगी मुंबई की राह, इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्‍त कोच

मुंबई जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से मुंबई जाने वाली कई ट्रेनों में अतिरिक्‍त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 23 Nov 2018 10:45 AM (IST) Updated:Sun, 25 Nov 2018 09:44 AM (IST)
आसान होगी मुंबई की राह, इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्‍त कोच
आसान होगी मुंबई की राह, इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्‍त कोच

गोरखपुर, जेएनएन। छठ पूजा के बाद ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से मुंबई के बीच चलने वाली कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। सीपीआरओ के अनुसार 15065 गोराखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 25 व 27 नवंबर को गोरखपुर से तथा 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 26 व 28 नवंबर को पनवेल, 15063 गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस में 26 नवंबर को गोरखपुर से तथा 15064 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस में 27 नवंबर को एलटीटी से शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा 22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस में 26 नवंबर को दोनों स्टेशनों से और 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस में 25 नवंबर को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

दो दिन छपरा-सोनपुर रूट पर रुकते हुए चलेंगी आधा दर्जन ट्रेनें

सोनपुर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला में जुटने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 24 नवंबर तक छपरा से सोनपुर के बीच सभी स्टेशनों पर लगभग आधा दर्जन ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया है। मौर्य, शहीद और बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का एक-एक मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा छपरा से सोनपुर के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार मेला जाने वाले यात्री स्पेशल ट्रेन का लाभ उठा सकते हैं।

सोनपुर रूट पर रुकते हुए चलने वाली ट्रेनें

- 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस बड़ागोपाल, शीतलपुर एवं नयागांव।

 - 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस और 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ागोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशन।

- 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस रामदयालु नगर, तुर्की, कुढऩी, गोरौला एवं घोसवार।

- 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस गोल्डेनगंज, बड़ागोपाल, अवतानगर, शीतलपुर, नयागांव एवं परमानंदपुर  तथा घोसवार, गोरौल, कुढऩी, तुर्की और रामदयालु नगर।

- 14674 अमृतसर- जयनगर शहीद एक्सप्रेस गोल्डेनगंज, बड़ागोपाल, अवतानगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव व परमानंदपुर में रुकेगी।

- 14673 जयनगर- अमृतसर शहीद एक्सप्रेस परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल एवं गोल्डेनगंज।

- 15210 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस चकसिकंदरपुर एवं सहदेई बुजुर्ग में भी रुकेगी।

स्पेशल ट्रेनें

- 05206 नंबर की स्पेशल ट्रेन 23 व 24 नवंबर तक छपरा से सुबह 3.45 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन छपरा कचहरी, गोल्डेनगंज, पंचपटिया देवरिया हाल्ट, दिघवारा, नयागांव और परमानंदपुर होते हुए 6.25 बजे सोनपुर पहुंचेगी।

- 05205 नंबर की स्पेशल ट्रेन 23 व 24 नवंबर तक सोनपुर से रात 12.10 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन परमानंदपुर, शीतलपुर, दिघवारा, अवतानगर, बड़ागोपाल के रास्ते सुबह 3.15 बजे छपरा पहुंचेगी। 

chat bot
आपका साथी