पुलिस की केस डायरी ने खोला राज, 12 युवकों पर नहीं चढ़ेगी वर्दी, जानें-क्‍या है कसूर Gorakhpur News

जब पुलिस की जांच हुई तो भर्ती हुए 12 युवाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना पाया गया। इसमें कुछ पर मारपीट तो कुछ पर बलवा का मुकदमा दर्ज है।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 08:12 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 08:48 AM (IST)
पुलिस की केस डायरी ने खोला राज, 12 युवकों पर नहीं चढ़ेगी वर्दी, जानें-क्‍या है कसूर Gorakhpur News
पुलिस की केस डायरी ने खोला राज, 12 युवकों पर नहीं चढ़ेगी वर्दी, जानें-क्‍या है कसूर Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। शरीर पर वर्दी चढऩे का सपना देख रहे अभ्यर्थियों की पुलिस ने केस डायरी  खोल दी है। इससे देवरिया जिले के कई युवकों के मंसूबों पर पानी फिर गया। वह पीएसी में भर्ती तो हो गए, लेकिन उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के चलते वह फिलहाल बेवर्दी हो जाएंगे। जबकि उनके साथ भर्ती अन्य साथी जल्द ही पीएसी सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

पीएसी में देवरिया के 306 युवकों का हुआ है चयन

हाल में उत्तर प्रदेश पीएसी में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई और देवरिया जिले के युवाओं ने भी बढ़चढ़ कर इस भर्ती में हिस्सा लिया। देवरिया के 306 युवाओं का चयन भी पीएसी के लिए हो गया। परिवार के लोगों में काफी खुशी थी।

12 युवकों के खिलाफ यह है मामला

इस बीच जब पुलिस की जांच हुई तो भर्ती हुए 12 युवाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना पाया गया। इसमें कुछ पर मारपीट तो कुछ पर बलवा का मुकदमा दर्ज है। अब यह युवा शरीर पर वर्दी चढ़ाने के लिए वादी पक्ष के दरवाजे की तरफ दौडऩे लगे हैं और उनके सामने हाथ जोड़ कर सुलह समझौता कराने में जुटे हुए हैं। ताकि मुकदमा वापस कर लें और यह प्रशिक्षण में जा सके। इस बाबत एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि जांच में कुछ चयनित अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। 

chat bot
आपका साथी