Railway News: दर्जन भर ट्रेनों का संचालन प्रभावित- कई का रूट, कई का समय बदला

05703 नंबर की ट्रेन 24 मार्च को गोरखपुर के रास्ते सिर्फ जलपाईगुड़ी से जम्मूतवी के लिए चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 15 तथा एसी थर्ड टियर के एक कोच लगाए जाएंगे। सभी कोच आरक्षित होंगे। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 11:42 AM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 11:27 PM (IST)
Railway News: दर्जन भर ट्रेनों का संचालन प्रभावित- कई का रूट, कई का समय बदला
होली को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। होली पर्व पर यात्रियों की सहूलियत के लिए न्यू जलपाईगुड़ी से जम्मूतवी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05703 नंबर की ट्रेन 24 मार्च को गोरखपुर के रास्ते सिर्फ जलपाईगुड़ी से जम्मूतवी के लिए चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 15 तथा एसी थर्ड टियर के एक कोच लगाए जाएंगे। सभी कोच आरक्षित होंगे। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी।

05703 न्यू जलपाईगुड़ी- जम्मूतवी स्पेशल 24 मार्च को रात 09.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कटिहार, बरौनी, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज होते हुए दूसरे दिन अपराह्न 02.00 बजे छूटेगी। बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर के रास्ते तीसरे दिन दोपहर 01.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

अप्रैल और मई में प्रभावित रहेगा दर्जन भर स्पेशल ट्रेनों का संचालन

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित गोल्डेनगंज-छपरा ग्रामीण के बीच अंडरपास निर्माण के चलते 13, 20 व 27 अप्रैल तथा 04, 10 व 11 मई को ब्लाक (निर्धारित समय में ट्रेनों को रोक कर संचालित करना) लिया जाएगा। इसके चलते दर्जन भर ट्रेनों का संचालित रहेगा। कुछ ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी तो कुछ नियंत्रित व विलंबित होकर चलेंगी।

विलंब से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

02553 सहरसा-नई दिल्ली 13, 20 एवं 27 अप्रैल तथा 04 एवं 11 मई को सहरसा से 60 मिनट।

05027 हटिया-गोरखपुर 12, 19 एवं 26 अप्रैल तथा 03 एवं 10 मई को हटिया से 180 मिनट।

05028 गोरखपुर-हटिया 13, 20 एवं 27 अप्रैल तथा 04 एवं 11 मई को गोरखपुर से 120 मिनट।

नियंत्रित होने वाली स्पेशल ट्रेनें

12, 19 एवं 26 अप्रैल तथा 03 एवं 10 मई को चलने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम बरौनी से सोनपुर के बीच 70 मिनट।

12, 19 एवं 26 अप्रैल तथा 03 एवं 10 मई को चलने वाली 02554 गोरखपुर से छपरा ग्रामीण के बीच 60 मिनट।

13, 20 एवं 27 अप्रैल तथा 04 एवं 11 मई को चलने वाली 02530 लखनऊ -पाटलिपुत्र गोरखपुर से छपरा के बीच 60 मिनट।

मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेनें

13, 20 एवं 27 अप्रैल तथा 04 एवं 11 मई को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-पनियहवा-

गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

13, 20 एवं 27 अप्रैल तथा 04 एवं 11 मई को चलने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली मुजफ्फपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

13, 20 एवं 27 अप्रैल तथा 04 एवं 11 मई को चलने वाली 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन मुजफ्फपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

12, 19 एवं 26 अप्रैल तथा 03 एवं 10 मई को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

chat bot
आपका साथी