जहां भी सफाई करेंगे एक साथ करेंगे 100 कर्मचारी Gorakhpur News

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि चक्रवाती तूफान यास के कारण हुई बारिश से शहर के ज्यादातर स्थानों से पानी तेजी से निकल गया लेकिन कुछ इलाकों में पानी निकलने में देर हुई। इसकी वजह नालों में सिल्ट और अतिक्रमण है।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 01:49 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 03:50 PM (IST)
जहां भी सफाई करेंगे एक साथ करेंगे 100 कर्मचारी Gorakhpur News
नगर आयुक्त अविनाश सिंह का फाइनल फोटो, जागरण।

गोरखपुर, जेएनएन। बारिश का मौसम शुरू होने से पहले प्रमुख बड़े नालों की तल्लीझार सफाई के लिए नगर निगम प्रशासन ने रणनीति में बदलाव किया है। अब एक साथ सौ से ज्यादा सफाईकर्मियों को लगाकर नालों की सफाई कराई जाएगी। अफसरों को नाला सफाई कार्य की मानीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नाले से निकलने वाले सिल्ट को उठाया जाएगा। नालों पर अतिक्रमण भी गिराया जाएगा।

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि चक्रवाती तूफान यास के कारण हुई बारिश से शहर के ज्यादातर स्थानों से पानी तेजी से निकल गया लेकिन कुछ इलाकों में पानी निकलने में देर हुई। इसकी वजह नालों में सिल्ट और अतिक्रमण है। जल्‍द ही सौ से ज्यादा सफाईकर्मियों के साथ युद्ध स्तर पर नालों की सफाई का महा अभियान छेड़ा जाएगा। हर हाल में इस बार बारिश में शहर को जलभराव से मुक्ति दिलाने की रणनीति बनाई गई है।

नाले में प्लास्टिक बन रही मुसीबत

शहर के नालों से भारी मात्रा में पालीथिन और प्लास्टिक की बोतलें निकल रही हैं। कई स्थानों पर प्लास्टिक की बोरियों में भरकर फेंके गए सामान निकल रहे हैं। इस कारण नाले भर जा रहे हैं और जलनिकासी में बाधा पैदा हो रही है।

इन नालों की होगी सफाई

रामगढ़ परसइयां से रुस्तमपुर उपकेंद्र होते हुए फलतमंडी तक का नाला।

गोपलापुर ढाले से पार्षद संजय यादव के घर तक नाला।

सिंघडिय़ा से इंजीनियनिंग कालेज होते हुए खोराबार तक का नाला।

मोहद्दीपुर नगर रोड का नाला।

छात्रसंघ चौराहा से कुलपति आवास होते हुए डीएम आवास तक का नाला।

साहबगंज कौवादह गीता प्रेस के पीछे से मदीना मस्जिद होकर छोटे काजीपुर तक का नाला।

डोमिनगढ़ रेग्युलेटर से सूरजकुंड पुल तक का नाला।

बक्शीपुर उपकेंद्र कार्यालय से थवई पुल होकर कप्तानगंज पुलिया तक का नाला।

दिलेजाकपुर से टीनघर पुलिया होते हुए सुमेर सागर तक का नाला।

जुबिली कालेज से हवाघर होकर रामनरायन स्कूल होकर जाने वाला नाला।

एचए सिंह चौराहा बशारतपुर से हड़हवा फाटक पुलिस चौकी तक नाला।

चरगांवा वार्ड के सभी नाले।  

chat bot
आपका साथी