अंतरराष्‍ट्रीय शिविर में शामिल होंगे कई देशों के प्रतिनिधि, हिरण्यवती नदी पर होगी बात Gorakhpur News

इस शिविर में भारत के लगभग 22 राज्यों और फ्रांस जर्मनी म्यांमार श्रीलंका इंडोनेशिया भूटान नेपाल कंबोडिया आदि देशों के 350 शिविरार्थी शामिल होंगे।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 08:39 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 09:00 AM (IST)
अंतरराष्‍ट्रीय शिविर में शामिल होंगे कई देशों के प्रतिनिधि, हिरण्यवती नदी पर होगी बात Gorakhpur News
अंतरराष्‍ट्रीय शिविर में शामिल होंगे कई देशों के प्रतिनिधि, हिरण्यवती नदी पर होगी बात Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। राष्ट्रीय युवा योजना व कुशीनगर भिक्षु संघ और विवेकानंद युवा कल्याण केंद्र पडरौना के संयुक्त तत्वावधान में म्यांमार बुद्ध विहार कुशीनगर में छह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय युवा सदभावना शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 19 अक्टूबर से है।

शिविर में शामिल होंगे कई देशों के प्रतिनिधि

इस शिविर में भारत के लगभग 22 राज्यों और फ्रांस, जर्मनी, म्यांमार, श्रीलंका, इंडोनेशिया, भूटान, नेपाल, कंबोडिया आदि देशों के 350 शिविरार्थी शामिल होंगे। आयोजन सचिव डॉ. सीबी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि शिविर के संरक्षक एबी ज्ञानेश्वर व निदेशक डॉ. एसएन सुब्बाराव होंगे।

शिविर का ये है उद्देश्‍य

शिविर का उद्देश्य ऐतिहासिक हिरण्यवती नदी के संरक्षण के साथ-साथ धर्म, भाषा, जाति, संप्रदाय के नाम पर सामाजिक तनाव को समाप्त कर शांति, सौहाद्र्र व आपसी भाई-चारा की भावना के विकास के लिए जागरूकता उत्पन्न करना है।

उदघाटन 19 अक्‍टूबर को होगा

शिविर का उद्घाटन 19 अक्टूबर की शाम को होगा। उसके बाद जनपद के अलग-अलग स्थानों पर श्रमदान, बौद्धिक कार्यक्रम, खेलकूद, सर्व धर्म प्रार्थना सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 

chat bot
आपका साथी