पंजाब से ही सराफा कारोबारी के पीछे लगे थे बदमाश, गोरखपुर में लूटा Gorakhpur News

गोरखपुर में सराफा कारोबारी से लूट करने वाले बदमाशों की पुलिस ने पहचान कर ली है। सर्विलांस की मदद से चल रही छानबीन में पता चला कि पंजाब से वह पीछे लगे थे। पुलिस बदमाशों के साथ ही उनके स्थानीय मददगारों को ढूंढ रही है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 11:33 AM (IST) Updated:Mon, 15 Mar 2021 11:33 AM (IST)
पंजाब से ही सराफा कारोबारी के पीछे लगे थे बदमाश, गोरखपुर में लूटा Gorakhpur News
गोरखपुर में सराफा कारोबारी को लूटने वाले बदमाश पंजाब से ही कारोबारी के पीछे लगे थे। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। अमृतसर (पंजाब) के रहने वाले सराफा कारोबारी से लूट करने वाले बदमाशों की पुलिस ने पहचान कर ली है। सर्विलांस की मदद से चल रही छानबीन में पता चला कि पंजाब से वह पीछे लगे थे। पुलिस बदमाशों के साथ ही उनके स्थानीय मददगारों को ढूंढ रही है।

पीछा करते गए थे संतकबीरनगर, तलाशे जा रहे स्थानीय सहयोगी

दो मार्च की रात में स्कूटी स्वार बदमाशों ने राजघाट के पांडेयहाता में अमृतसर के सराफा कारोबारी सुरेंद्र सिंह को पिस्टल सटा 1.4 किलो सोने के गहने लूट लिए। घटनास्थल के पास लगे सीसी कैमरे में उनकी करतूत कैद हो गई। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम सर्विलांस की मदद से छानबीन कर रही है। जिसमें पता चला है कि बदमाशों ने पंजाब से ही व्यापारी का पीछा किया। दो मार्च को वारदात करने से पहले पीछा करते हुए संतकबीरनगर गए। वहां से लौटते समय पांडेयहाता में जैसे ही मौका मिला वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच के साथ ही राजघाट थाने की पुलिस घटना का अनावरण करने के लिए छापेमारी कर रही है। छानबीन में घटना से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य मिले हैं। जिनकी पड़ताल चल रही है। जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।

बीट क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार कराएं थानेदार : एडीजी

एडीजी अखिल कुमार ने शनिवार रात साढ़े 10 बजे से लेकर रात 11 बजे तक जोन के सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों के साथ आनलाइन मीटिंग की। उन्हें निर्देशित किया कि वह अपने थाना क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार कराएं। उन पर नजर रखें। उनके क्षेत्र का अपराधी यदि दूसरे जिले में अपराध करता मिला तो तब पर भी उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। ऐसे में पूरी तरह सतर्क रहें।

अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने जोन के सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह अपने थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार करें।

किसी और क्षेत्र में अपराध होता है तो उसकी तो जवाबदेही रहेगी ही। साथ ही साथ उनकी भी जवाबदेही तय होगी, जिस बीट क्षेत्र का वह निवासी होगा। एडीजी ने सभी थानेदारों को निर्देशित किया है कि वह सप्ताह भीतर ही सूची तैयार करके उनके पास भेज दें। इसमें लापरवाही बरतने वाले के विरुद्ध कार्रवाई होगी। एडीजी ने सभी थानाध्यक्षों से कहा कि बीट पुलिसिंग को मजबूत करने से ही अपराध पर प्रभावी अंकुश लगेगा। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से पंचायत चुनाव के मद्देनजर सक्रियता अपनाने के लिए कहा है। आनलाइन मीटिंग में तीनों रेंज के आईजी, सभी जिलों के एसएसपी, एसपी, थानाध्यक्ष शामिल रहे। 

chat bot
आपका साथी