UP Panchayat Election 2021: जिस वर्ग का एक भी व्‍यक्ति, वह गांव भी हो गए आरिक्षत- चुनाव को लेकर फंस गया पेंच

गोरखपुर में एसटी के आरक्षण वाले छह गांवों एवं कुछ क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत वार्डों में चुनाव पर संशय बरकरार है। स्पष्ट मार्गदर्शन के लिए जिलाधिकारी की ओर से एक बार फिर अपर मुख्य सचिव एवं पंचायती राज निदेशक को पत्र लिखा जा रहा है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 02:19 PM (IST) Updated:Thu, 11 Mar 2021 03:28 PM (IST)
UP Panchayat Election 2021: जिस वर्ग का एक भी व्‍यक्ति, वह गांव भी हो गए आरिक्षत- चुनाव को लेकर फंस गया पेंच
पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर कई गावों में पेंच फंस गया है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर जिले में अनुसूचित जनजाति (एसटी) के आरक्षण वाले छह गांवों एवं कुछ क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत वार्डों में चुनाव पर संशय बरकरार है। स्पष्ट मार्गदर्शन के लिए जिलाधिकारी की ओर से एक बार फिर अपर मुख्य सचिव एवं पंचायती राज निदेशक को पत्र लिखा जा रहा है। इन गांवों में तहसील प्रशासन के मुताबिक वर्तमान में कोई भी व्यक्ति एसटी वर्ग से नहीं है, जिससे ये पद खाली रह रह सकते हैं।

2011 की जनगणना के आधार पर तय किया गया आरक्षण

जनगणना 2011 के आधार पर इन गांवों में आरक्षण तय किया गया है। जिले स्तर पर इसमें बदलाव नहीं हो सकता था। जिसके कारण वर्तमान में इस वर्ग की आबादी न होने के बावजूद पद आरक्षित करना पड़ा है। जनगणना के अनुसार जंगल कौडिय़ा में 689, कोल्हुआ में 61, गायघाट में 10, महुअलकोल में 89, चंवरिया बुजुर्ग में 345 व चंवरिया खुर्द में 132 लोग एसटी वर्ग के हैं। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद तहसीलों की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि इन गांवों में एसटी की आबादी अब नहीं है।

तहसील की रिपोर्ट पर उठे सवाल

हालांकि एसटी वर्ग के कुछ लोगों ने तहसील की रिपोर्ट पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि जब 2015 में एसटी की आबादी थी तो अब कैसे नहीं हो सकती। वर्ष 2015 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जंगल कौडिय़ा ब्लाक में क्षेत्र पंचायत वार्ड नंबर 22 का पद इसी वर्ग के लिए आरक्षित था। पर, यहां इस वर्ग का कोई व्यक्ति न होने से यह सीट खाली रह गई थी। जो पद खाली होते हैं वहां त्रिस्तरीय कमेटी गठित कर उसे वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार दिए जा सकते हैं। 

आरक्षित हैं ये गांव

ब्रह्मपुर ब्लाक का कोल्हुआ एसटी तथा महुअरकोल गांव एसटी महिला, जंगल कौडिय़ा ब्लाक का जंगल कौडिय़ा गांव एसटी महिला, गायघाट गांव एसटी, कौड़ीराम ब्लाक का चंवरिया बुजुर्ग एसटी महिला के लिए जबकि चंवरिया खुर्द एसटी के लिए आरक्षित है।

बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर भी संशय

जिले में बीडीसी सदस्य के दो और ग्राम पंचायत सदस्य के 41 पद पर भी चुनाव को लेकर संशय है। कौड़ीराम ब्लाक का वार्ड नंबर 81 और ब्रह्मपुर ब्लाक का वार्ड नौ एसटी महिला वर्ग के लिए आरक्षित हैं। कौड़ीराम, ब्रह्मपुर और जंगल कौडिय़ा ब्लाक के 41 ग्राम पंचायत सदस्य पद भी एसटी के लिए आरक्षित हैं। 

chat bot
आपका साथी